मैनपाट में बुजुर्ग दंपति पर हाथियों ने किया हमला, महिला को कुचलकर मार डाला, पति गंभीर, अस्पताल में भर्ती

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अंबिकापुर 25 जुलाई 2022 । छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके में हाथियों ने एक बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया। महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर में भर्ती किया गया है। करीब 2 महीने से जंगली हाथियों का दल सरगुजा जिले के मैनपाट और रायगढ़ जिले के कापू वन परिक्षेत्र के सरहदी जंगल में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों से लोगों को दूर रहने मुनादी कराई है। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की तैनाती भी की गई है। 

सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरडांड में रात के समय हाथियों का दल घुस गया। हाथियों को देखकर बुजुर्ग दंपती भागने का प्रयास कर रहे थे। हाथियों ने बसमतिया (65 वर्ष) को कुचल कर मार डाला। उसका पति विश्वनाथ किसी तरह हाथी के हमले में घायल होने के बाद भी दूर निकल गया। देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला भी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा। हाथियों को सुरक्षित तरीके से दूर खदेड़ने के बाद घायल विश्वनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपाट में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

हाथियों का आतंक, 65 घरों को तोड़ चुके 

जंगली हाथियों के कारण मैनपाट के बरडांड व कंडराजा सहित आसपास के गांव में रहने वाले लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं। साल-2022 में हाथियों द्वारा मैनपाट में 65 घरों को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। हाथियों द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों की मौत हाथियों ने की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बारिश के दिनों में बादल और धुंध के कारण ज्यादा दूर तक कुछ भी नजर नहीं आता। हाथियों की निगरानी भी कड़ी चुनौती बनी हुई है। रात के अंधेरे में हाथियों का स्पष्ट लोकेशन भी नहीं मिल पाता है।

Leave a Reply

Next Post

सोने की चेन लूटने के लिए मकान मालकिन को 91 बार चाकू से गोदा, सेल्स एग्जीक्यूटिव अरेस्ट

शेयर करेपुलिस के अनुसार, आरोपी जयकिशन ने स्टॉक मार्केट के जरिए कम समय में पैसा कमाने की कोशिश की। इसके लिए उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में इन्वेस्ट किया। यहां वह अपने लाखों रुपये गंवा बैठा। छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बेंगलुरु 25 जुलाई 2022। बेंगलुरु में 29 वर्षीय एक शख्स को अपनी 75 […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान