मध्य प्रदेश: रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर गृहमंत्री ने दिए पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की जांच के आदेश

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भोपाल 29 मार्च 2022। मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के नतीजों में गड़बड़ी के आरोपों पर राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। उम्मीदवारों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर उन्हें नतीजों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद नतीजों की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा-2020 की जांच में मैप आईटी का सहयोग लिया जाएगा। रिजल्ट एक ही बार आया है। रिजल्ट के पहले और बाद की बात का सवाल ही नहीं उठता है। दो बार रिजल्ट जारी होने का सवाल ही नहीं उठता। रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उम्मीदवारों ने उनसे मुलाकात की थी। उसी समय कर्मचारी चयन बोर्ड के सबसे बड़े अधिकारी से बात की थी और मैप आईटी के सहयोग से जांच के आदेश दिए हैं। 

रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप
पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल हुए उम्मीदवारों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें पहले रिजल्ट में क्वालिफाई बताया गया। बाद में डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इन आरोपों को लेकर सोमवार को उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन भी किया था। उम्मीदवारों की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस ने पूरे मामले पर कहा है कि सरकार ने व्यापमं का भले ही नाम बदल दिया, लेकिन घोटाले का काम अभी भी जारी है। कांग्रेस ने भी आरोपों की जांच करने की मांग की है।

पढ़ने वालों का सामूहिक नरसंहार है: चौधरी
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पहले व्यापमं और अब पीईबी। यह योग्यताओं के बेरहम कत्ल और पढ़ने वालों का सामूहिक नरसंहार है। वह नौजवान, जिनका परिवार उन्हें पेट काटकर पढ़ाता-लिखाता है और परीक्षा दिलाता है। पहले तो परीक्षा फीस के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले जाते हैं। फिर नौकरियों को बेचा जाता है। बाहर के प्रदेशों से ज्यादा पैसा आता है, इस वजह से उन्हें बेचा जाता है। 

Leave a Reply

Next Post

अनार खाने से महिलाओं को मिलते हैं 8 जबरदस्त फायदे, इस खास चीज को बढ़ाने के साथ 40 में भी दिखेंगी यंग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर 29 मार्च 2022। अनार एक हेल्दी सुपरफ्रूट है. अनार खाने के अविश्वसनीय लाभ हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं. अध्ययनों से पता चलता है कि अनार में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट होते हैं जिसके लिए इसे सालों से दवा के रूप में माना जाता है. […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए