छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 09 अक्टूबर 2021। महेंन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली यह टीम चौथी बार भी चैंपियन बन सकती है। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। हालांकि इसके बाद चेन्नई का प्रदर्शन गड़बड़ाया है, लेकिन यह टीम प्लेऑफ में दो मैच जीतकर आईपीएल 2021 की चैंपियन बनना चाहेगी।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 195 पारियों में इस टीम के लिए 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा है। उनके बाद महेन्द्र सिंह धोनी (4603 रन ) दूसरे, डुप्लेसिस (2845 रन) तीसरे, माइक हसी (2213 रन) चौथे और मुरली विजय (2205 रन) पांचवे स्थान पर हैं।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 118 मैचों में 136 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.28 की रही है। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन (120 विकेट) दूसरे, रवींद्र जडेजा (106 विकेट) तीसरे, एल्बी मॉर्केल (91 विकेट) चौथे और मोहित शर्मा 69 विकेट पांचवे स्थान पर हैं।