
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को कभी भी आप लंबे समय तक एक ही लुक में नहीं देखोगे। आमिर हमेशा अपना लुक बदलते रहते हैं। आमिर ऐसा इस लिए भी करते हैं क्योंकि वह अपने फिल्मी किरदार के लिए पूरी मेहतन करते है। किरदार को परफेक्ट तरह से निभाया जा सके इस लिए वह किरदार का लुक अपना कर दिनभर उसी अंदाज में रहते हैं।
ऐसी कई फिल्मे हैं जिसमें के लिए आमिर खान ने कड़ी मेहनत की हैं। फिल्म दंगल के लिए उन्होंने शानदार काम किया था। फिल्म में उनकी जिंदगी के तीन फेज को दिखाया गया था। इन तीनों फेज में असलियत में वह कैसे दिखाई देंते उनके लिए उन्होंने अपना वजन कई बार बढ़ाया और घटाया भी था। आमिर ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदूस्तान के लिए अपने नाक और काम को छिदवाया भी था। वह घर पर और मीडिया के सामने भी बड़े-बड़े बालों के साथ नाक-काम में बड़े-बड़े पिन पहन कर ही आते थे।
फादर्स दे के अवसर पर आमिर खान की बेटी ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की हैं इस तस्वीर में आमिर खान एक नये अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आमिर खाम के सारे बाल सफेद दिख रहे हैं । आमिर खान के स्टाइट को देखकर तो यहीं लगता हैं कि ये उनके ऑरिजनल नहीं बल्कि स्टाइल में कराए गये बाल हैं। आपको बता दें कि आमिर खान अफने परिवार के साथ इन दिनों घर में हैं जहां वह अपना साथ में वक्त गुजार रहे हैं। आमिर खान जल्द ही करीना कपूर के साथ फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में नजर आने वाले हैं। जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।