4 माह में 24 हजार तालिबानी ढेर, 5 हजार आम नागरिक मरे…अफगानिस्तान में यूं जारी है खूनी जंग

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 31 जुलाई 2021। अफगानिस्तान में किस कदर बीते कुछ महीनों में खूनी खेल का दौर चल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते चार महीने में वहां कम से कम पांच हजार से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं, वहीं 24 हजार तालिबानी भी मारे गए हैं। अफगानिस्तान में शांति मामलों के मंत्रालय के हिंसा-निगरानी विभाग ने कहा है कि देश में पिछले चार महीनों में हुए संघर्ष में कम से कम 24 हजार तालिबानी तथा पांच हजार से अधिक नागरिक मारे गए हैं। हिंसा-निगरानी विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से जुलाई के दौरान तालिबान ने देश के विभिन्न हिस्सों में 22,000 हमले किए और जिसके परिणाम स्वरूप 24 हजार तालिबानी लड़ाके मारे गए और घायल हुए। मंत्रालय के एक अधिकारी सैयद अब्दुल्ला हाशमी ने बताया कि पता चला है कि देश में हिंसा के लिए बाहर से 10 हजार से अधिक लड़ाके बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हो रहे संघर्ष के पीछे विदेशी लोगों भी हाथ हैं। इस बीच, उच्च राष्ट्रीय सुलह परिषद (एचसीएनआर) के उप प्रमुख अताउल्लाह सलीम ने कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा संघर्ष की कोई धार्मिक वैधता नहीं है। 

उन्होंने कहा कि तालिबान को हिंसा समाप्त करनी चाहिए। तालिबान कैदियों के मुद्दे पर सलीम ने कहा कि हम कैदियों के मुद्दे, संविधान पर चर्चा सहित काली सूची से नामों को हटाने को लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा करने का समर्थन करते हैं। तालिबान की ओर से अभी तक हताहतों के आंकड़ों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

जाबुल प्रांत में मोर्टार से हमला, पांच की मौत
अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में मोटार्र से किए गए हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए है। स्वास्थ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार शाम कलात के बाहरी इलाके में सरकारी सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच झड़प के दौरान मोटार्र घरों पर गिरने से तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई। जाबुल अस्पताल के मुख्य चिकित्सक नज़ीर हरिफ़ल ने बताया कि घटना में 12 लोग घायल हुए है। उन्होंने घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। जाबुल पुलिस ने इस घटना के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। तालिबान की ओर से अभी तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Leave a Reply

Next Post

भारत-चीन विवाद: 12वें दौर की कोर कमांडर स्तरीय वार्ता शुरू, गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर ठोस नतीजे की उम्मीद

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 31 जुलाई 2021। भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ताओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता […]

You May Like

छत्तीसगढ़ और ओडिशा का संबंध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप से अटूट है : सीएम विष्णुदेव साय....|....अमित शाह का बयान: नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हुई....|....हाथी का आतंक: खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हाथियों ने किया हमला, महिला का उखाड़ा हाथ, पति भी घायल…....|....हत्या या आत्महत्या: 6 दिन बाद लापता व्यवसायी की मिली लाश, पुल के ऊपर मिले जूते-बाइक; परिवार बोले- हो नहीं सकता....|....एक तिथि एक त्योहार का नियम पूरे यूपी में होगा लागू, सीएम के निर्देश पर काशी विद्वत परिषद ने तैयार की रूपरेखा....|....बंगाल के 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट; आठ की मौत, चार बच्चे भी शामिल....|....झारखंड के साहिबगंज में हादसा; दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत दो की मौत....|....मोदी झूठ बोल कर गये नक्सलवाद की पोषक तो भाजपा की नीतियां है - कांग्रेस....|....नवरात्र के दौरान शराब सस्ती कर 67 नई दुकान खोल कर शराब की नदियां बहाने जा रही साय सरकार....|....पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा