मनेन्द्रगढ़ 11/06/2020 केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर 10 व 11 जून को दो दिवसीय देशव्यापी विरोध दिवस मनाने की कड़ी में हसदेव क्षेत्र के जी.एम.ऑफिस, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पर आज दिनांक 11-06-2020 को भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों कोयला उद्योग का निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन इत्यादि निर्णयों के खिलाफ एटक एवं एचएमएस यूनियन के तत्वाधान में जी.एम.ऑफिस के कर्मचारियों के द्वारा काला फ़ीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया |
इस अवसर पर एटक के केंद्रीय सचिव का० राजेन्द्र गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का० रमेश कुमार, ब्रांच उपाध्यक्ष का० डी०पी०गोस्वामी, का० सिद्धेश्वर साहू, का० अभिषेक सिंह, का० देवाशीष चक्रवर्ती. का० सुशील मसीह, का० गिरिजेश कुमार, का० शान्तिदास पनिका, का० पीताम्बर, का० तापस मंडल, एचएमएस यूनियन के ब्रांच सचिव गुलाब यादव, अब्दुल सलीम, सुदामा यादव, आदि यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे| इस दौरान सोशल डिसटेनसिंग का पालन किया गया |