ICC rankings: पांचवें स्थान पर खिसके विराट कोहली, दोहरा शतक जमाकर रूट टॉप-3 में

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

आईसीसी रैंकिंग में रूट दो पायदान ऊपर चढ़े

विराट कोहली को एक स्थान का हुआ नुकसान

रूट ने चेन्नई टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नै में पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 218 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। रूट इस पारी की मदद से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली ने इस टेस्ट में 11 और 72 रन बनाए थे। और इंग्लैंड ने 227 रन से जीत हासिल की चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। कोहली अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रूट अब तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय कप्तान ने साल 2020 से सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले। इसमें दो न्यूजीलैंड में थे, एक ऑस्ट्रेलिया में ऐडिलेड टेस्ट और चौथा चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ। ऑस्ट्रेलिया में कोहली को न खेलने का काफी नुकसान हुआ। स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट ने काफी रन बनाए। इस वजह से भी कोहली की रैंकिंग पर असर पड़ा।

जो रूट ने श्रीलंका में काफी रन बनाए। हाल ही में समाप्त हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रन बनाए। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उनकी शानदार फॉर्म जारी रही और चेन्नै में उन्होंने 218 रन बनाए। यह रूट के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।

विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब खेल दिखाया था और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 251, 129 और 238 रनों की पारियां खेलीं। इसी के साथ वह 919 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गए। स्टीव स्मिथ 891 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं जो रूट 883 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर। मार्नस लाबुनशेन 878 अंकों के साथ चौथे और विराट कोहली 852 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Next Post

यूपी पंचायत चुनाव: योगी कैबिनेट ने सपा सरकार का फैसला पलटा, नए सिरे से लागू होगी आरक्षण प्रक्रिया, सभी जिलों में एक समान चुनाव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           लखनऊ 10 फरवरी 2021। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव किया है. यूपी में इस बार होने जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण को तय करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में तत्कालीन सपा […]

You May Like

बच्चों को पोषण देने वाली मुहिम से जुड़े मनोज बाजपेयी, लोगों से की यह मार्मिक अपील....|....कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, बताई चुनावी रण में उतरने की वजह....|....सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में लॉरेंस, गोल्डी समेत 25 पर आरोप तय, पिता बोले-अब कुछ उम्मीद बंधी....|....शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने शहर में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च....|....हिंदी फ़िल्म "पॉलिटिकल वॉर" इंडी फिल्म्स वर्ल्ड डॉट कॉम पर होगी स्ट्रीम....|....लखनऊ के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक को एक और बड़ा झटका, 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा....|....भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा भारी पड़ता है सच : सचिन पायलट....|....धूप से हुई टैनिंग को हटाती है यह एक सब्जी, चेहरे से हटने लगते हैं दाग-धब्बे....|....शरीर की गर्माहट को कम करते हैं ये 5 फल, शरीर को मिलते हैं कूलिंग इफेक्ट्स....|....सलमान खान फायरिंग केस के आरोपी अनुज थापन ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी की कोशिश की