फॉर्म में वापसी और टेस्ट करियर बचाने के लिए रोहित ने उठाया बड़ा कदम, रणजी से जुड़ा है मामला

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 14 जनवरी 2025। भारतीय टीम में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। हालांकि, रोहित ने फॉर्म में वापसी और अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के अभ्यास सत्र से जुड़ने का फैसला किया है। हालांकि, वह रणजी के मुकाबले खेलेंगे या नहीं, इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है।

मुंबई की टीम से जुड़ेंगे रोहित
रोहित ने मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल होने का फैसला करके दूसरों के लिए सबसे अच्छा उदाहरण पेश किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित मुंबई की टीम के साथ मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में नेट्स अभ्यास करेंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे से लौटने के बाद ट्रेनिंग सत्र शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगाया। इसके साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

उपलब्धता को लेकर पुष्टि नहीं
रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में मुंबई को जम्मू-कश्मीर से भिड़ना है। रोहित ने अभी तक रणजी टीम में चयन के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी स्किल को बेहतर करने के लिए आराम करने की बजाय नेट्स में समय बिताने का फैसला किया है। टीम में उनकी भागीदारी पर भी जल्द ही फैसला किए जाने की संभावना है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह उचित समय पर एमसीए को सूचित करेंगे।’

रोहित ने 2015 में खेला था रणजी मैच
रोहित पिछली बार 2015 में मुंबई की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे। देश के टेस्ट और वनडे कप्तान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए संघर्ष करने के बाद अपने बेसिक्स पर वापस जाने की जरूरत महसूस हुई है। ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने चार टेस्ट मैचों में 3,9, 10, 3, 6 की पारी खेली थी। उन्होंने पांच पारियों में 10.93 की औसत से 31 रन बनाए थे।

विराट को भी दिया गया सुझाव
रणजी ट्रॉफी का अगला दौर 23 जनवरी से शुरू होगा। रोहित के अलावा विराट कोहली को भी लंबे प्रारूप में अपने फॉर्म को बेहतर करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू करने का सुझाव दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया में भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे थे। कोहली ने पिछली बार 2012 में रणजी ट्रॉफी का कोई मैच खेला था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी लाल गेंद के प्रारूप में घरेलू टूर्नामेंट में खेलें जिससे टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर सकें।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी ने की मिशन मौसम की शुरुआत; आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज किया जारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 14 जनवरी 2025। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मिशन मौसम की शुरुआत की। इसका मकसद देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाना है। राष्ट्रीय राजधानी […]

You May Like

'पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा भारत', जेपी नड्डा ने दोहराया सरकार का संकल्प....|....मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानियों को आज छोड़ना होगा भारत, डेडलाइन जारी....|....अस्पताल पहुंचकर किरण सिंह देव ने भरत वर्मा जी का स्वास्थ्य की ली जानकारी....|....स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे वाहन धुलाई केंद्र : राहगीरों के लिए बढ़ता खतरा....|....नूंह में भीषण हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल....|....आतंकी हमले में घायल पूजा का अम्बेडकर अस्पताल में चल रहा इलाज, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिये निर्देश....|....पहलगाम हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन....|....'नक्सलियों के लिए शांति का दरवाजा खुला': छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- ...लेकिन गोली का जवाब गोली से देंगे....|....आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक और ठोस कार्रवाई का समय-स्मिता ठाकरे....|....रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट