‘गजराज’ ने ली जान: रायगढ़ में हाथी के हमले में एक की मौत, रातभर रही हलचल; डर के साये में रहे ग्रामीण

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायगढ़ 29 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। गांव में हाथी आने के बाद ग्रामीण युवक उसे भागने गया था। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ वन मंडल का है। मिली जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुलियामुडा गांव में बीती रात नौ बजे एक हाथी गांव के करीब पहुंच गया था, जिसके बाद गांव के ग्रामीण हाथी को बस्ती से दूर भागने के प्रयास मे जुट गए थे, इसी बीच हाथी ने गांव के एक ग्रामीण युवा वेदराम कंवर 35 साल को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना राजा जंगल के करीब घटित हुई है।

शव को भेजा गया अस्पताल 
वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया की रात करीब सवा नौ बजे घटना की जानकारी मिलने के विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए पश्चात सहायता राशि दी जाएगी।

हाथी के करीब नहीं जाने की जाती है अपील 
धरमजयगढ़ क्षेत्र के हाथी प्रभावित इलाकों मे वन विभाग के आलावा हाथी मित्र दल के सदस्य गाँव गाँव पहुंच कर हाथी मानव द्वन्द को रोकने लगातार ग्रामीणों को जागरूक करते आ रहें हैं, और किसी भी हाल मे हाथी के करीब नहीं जाने की अपील की जाती है, इसके बाद लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटित हो रही है।

लापरवाही बरत रहे ग्रामीण 
हाथी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा जाता है कि कुछ शरारती तत्व शराब के नशे में हाथियों को खदेडने उनके करीब तक पहुंच जाते हैं, पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों के द्वारा हाथियों के दल को पत्थर मारकर भागने का वीडियो के आलावा ट्रेक्टर से हाथियों को भागने का भी वीडियो सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Next Post

सीएम साय ने रायपुरवासियों के साथ लगाई एकता दौड़; कहा- आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है रन फॉर यूनिटी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 29 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में राजधानीवासियों के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए दौड़ लगाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर