कलेक्टर का रासायनिक अम्लीय प्रयोग का दौरा !

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

कलेक्टर की नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना से लोगों को नेत्रहीन 2008 बैच के आईएएस याद आ गए

साजिद खान/ छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कोरिया (छत्तीसगढ़) 25 फरवरी 2022। कलेक्टर का प्रशासनिक दौरा उजियारपुर में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य से प्रारंभ होकर नेत्रहीन विद्यालय में जाकर खत्म हुआ। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने उजियापुर में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में सोलर आधारित नल कनेक्शन का निरिक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर ने तवज्जोह दिया कि मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन, गोबर खरीदी , वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के बाद बिक्री तथा मशरूम उत्पादन विषय पर महिलाओं के लिए आजीविका मूलक के तहत ग्राम पंचायत पिपरिया गोठान आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बना रहे। इस गोठान में अब तक 6393 क्विंटल गोबर खरीदी की गई। जिसमें 2300 क्विंटल वर्मी खाद का निर्माण किया गया। 1211 क्विंटल वर्मी खाद का विक्रय किया। 

       पिछले जनकपुर के दौरे में केल्हारी तहसील में अल्प प्रवास के दौरान श्रीरामपुर की आंगनबाडी कार्यकर्ता को कार्य में गलतियों की वजह से नाराजगी और विभागीय नोटिस मिली थी तो इसके विपरित बुधवार को कलेक्टर के दौरे में आंगनबाडी निरिक्षण में बच्चों की उपस्थिति देखकर चैनपुर की आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका को अच्छे कार्य के लिए सराहा गया।

इस दौरे में चैनपुर में संचालित घरौंदा आश्रय में बच्चियों के साथ कैरम खेलकर उनकी कविताएँ सुनी और एसडीएम को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर बच्चियों और महिलाओं के हेल्थ टेस्ट कराया जाए।

पथ क्या, पथिक कुशलता क्या, जिस पथ बिखरे शूल न हो, नाविक की धैर्य परिक्षा क्या, जब धाराएं प्रतिकुल न हों ! महाकवि जयशंकर प्रसाद की पंक्तियो से कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ की बच्चियों से तनाव मुक्त होकर 10 वीं और 12 वीं की परिक्षा देने को कहा।

इस दौरे में कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई भंडार गृह ( स्टोर ) में स्टाक देखने के लिए अलमारी को खोलवा-खोलवा कर निरिक्षण किया। यहां डिमांड मांग पत्र के आधार पर दवाई मांगने के लिए स्टोर कक्ष में कंप्यूटर की आवश्यकता होने की बात भी सामने आई। अपने निरिक्षण में कलेक्टर ने दवाई इश्यू रजिस्टर में दिनांक का गहनता से निरिक्षण किया। क्योंकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी हाल ही में मनेन्द्रगढ़ विधायक को आईपीडी में निरिक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट की इंजेक्शन व दवाई मिली थी।

निरिक्षण की खास बात यह दिखी कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में बच्चों की शैक्षणिकता से लेकर अधोसंरचना निर्माण व निर्माणाधीन भवन में क्लास रूम व शिक्षक कक्ष के निरिक्षण के साथ कलेक्टर ने केमिस्ट्री लैब का भी निरिक्षण किया तथा HCL तथा H2SO4 को मंगवाया। यह एक यौगिक रासायनिक अणुसूत्र है। HCL का रासायनिक नाम हाइड्रो क्लोरिक अम्ल  और H2SO4 का रासायनिक नाम सल्फ्यूरिक एसिड है। फिर इन दोनो अम्लों को कलेक्टर ने ग्रेनाइट वाली फर्श पर डलवाकर फर्श की गुणवत्ता चेक की। उनकी पढाई का कुछ अरसा गुजर जाने के बाद.भी केमेस्ट्री लैब में गुणवत्ता के निरिक्षण में इस तरह अम्ल और क्षार का प्रयोग और तालिम की तीक्ष्ण याददाश्त देखकर वहां मौजूद लोग चकित नजर आए।

तहसील में निरिक्षण  के दौरान 169 लंबित प्रकरण पर नाराजगी जाहिर करते रीडर को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए हितग्राहियों को 1 महिने के अंदर राशि दिए जाने के निर्देश दिए और फौती नामांतरण के एक प्रकरण पर आठ बार सुनवाई के लिए फटकारते हुए जल्द निराकरण किए जाने के लिए निर्देशित किया। 

 आखिर में नेत्रहीन व विकलांग शिक्षा प्रशिक्षण विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के नेत्रहीन बच्चें ने कलेक्टर के सामने स्मार्ट फोन पर अंगुलियों से टच करते हुए फाइल मैनेजर ओपन करते हुए BA first year की पढाई के पृष्ठ की रिकार्डिंग को निकालकर सुनाया और बताया कि पृष्ठ क्रमांक यहां से लेकर यहां तक रिकार्डिंग हुई है। हम लोग इसी प्रकार सुनकर प्रश्न उत्तर की तैयारी करते हैं। इसी के माध्यम से हम लोग एग्जाम देते हैं। इसके बाद नेत्रहीन व विकलांग बच्चों के ” जागो वतन के लाल ” गीत पर कलेक्टर मंत्रमुग्ध हो गए। फिर विजिट रजिस्टर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

       कलेक्टर की इन बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना से लोगों को मध्यप्रदेश मे सेवारत 2008 बैच के आईएएस कृष्ण गोपाल तिवारी याद आ गए। जो नेत्रहीन होने के बावजूद अपनी काबिलियत से सिविल सर्विस में सेवा दे रहे है।

Leave a Reply

Next Post

यूक्रेन का बड़ा दावा: एक दिन में मार गिराए रूस के 800 सैनिक, टैंक और विमान भी तबाह

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   मास्को 24 फरवरी 2022। रूस के हमले के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसकी सेनाओं ने रूस के 800 सैनिकों को मार गिराया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में टैंक और विमान भी तबाह कर दिए […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए