शाह का दावा: जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 10 वर्षों में 70% घटी हिंसा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जम्मू-कश्मीर 04 अक्टूबर 2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि पिछले दस वर्षों में कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सलवाद से प्रभावित तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं में 70 प्रतिशत तक की कमी आई है। शाहीबाग में अहमदाबाद पुलिस आयुक्त के नए कार्यालय भवन और संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी 72 प्रतिशत की कमी आई है।

पीएम मोदी के प्रयासों से आया बदलाव- गृहमंत्री
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए अमित शाह ने यह भी दावा किया कि एक बार तीनों नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार हो जाने के बाद, लोगों को प्राथमिकी दर्ज होने से लेकर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई तक तीन साल में न्याय मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दृढ़ निश्चय, स्थायी और प्रभावी समाधान के साथ-साथ विकासोन्मुखी दृष्टिकोण ने कश्मीर और अन्य स्थानों पर परिवर्तन लाया है, जहां पर बड़े पैमाने पर हिंसा व्याप्त थी। उन्होंने कहा, दस वर्षों में लोगों ने देश के आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखा है। 

पहले इन क्षेत्रों में बम विस्फोट होना आम थी- शाह
अमित शाह ने कहा कि, एक दशक पहले, इन तीन हॉटस्पॉट – कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर बम विस्फोट होते थे। उन दिनों यह इतना आम था कि ऐसी घटनाएं समाचारों में भी नहीं आती थीं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के प्रयासों की बदौलत पिछले दस वर्षों में इन तीन हॉटस्पॉट में हिंसा की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आई है और ऐसी घटनाओं के कारण होने वाली मौतों में भी 72 प्रतिशत की कमी आई है। यह दर्शाता है कि भारत आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त राष्ट्र बनने की राह पर है।

नए कानूनों को लेकर गृह मंत्री का दावा
वहीं नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि इन्हें तैयार करते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया गया। हमने इन कानूनों की कई धाराओं को परिभाषित करते समय इस बात का ध्यान रखा कि 100 साल बाद भी कौन सी नई तकनीक प्रचलन में रहेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अगले 100 साल तक कानूनों में बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी।

‘सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक तीन साल के भीतर मिलेगा न्याय’
गृह मंत्री ने कहा, एक बार इन कानूनों के क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण हो जाने के बाद, हमारी न्याय प्रणाली दुनिया में सबसे उन्नत हो जाएगी और लोगों को एफआईआर दर्ज होने से लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक तीन साल के भीतर न्याय मिल जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

‘महिलाओं के खातों में हर महीने देंगे इतने रुपए, पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू करेंगे’- राहुल गांधी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 04 अक्टूबर 2024। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का माहौल गर्माया हुआ है। गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिससे चुनावी जंग और भी रोचक हो गई। इस चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस के नेता राहुल […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए