महिला आरक्षण के विरोध में युवकों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन, सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

धौलपुर 18 जून 2024। मंगलवार को बेरोजगार युवक समिति ने राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को 50% आरक्षण देने के विरोध में शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी युवाओं ने विरोध रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से महिला आरक्षण को यथावत रखने की मांग की गई है। बेरोजगार युवक समिति के सदस्य राम दिनेश गुर्जर ने बताया कि सरकार ने महिलाओं का आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिसके कारण युवाओं में रोष पैदा हो रहा है। महिला आरक्षण में बढ़ोतरी से बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा सरकार पहले से ही सरकारी नौकरियों में भर्तियां कम निकाल रही है, उसके बावजूद राज्य सरकार ने महिला आरक्षण में बढ़ोतरी कर दी है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आरक्षण 30  से बढ़ाकर 50% किया था, जिसे हाईकोर्ट ने असंवैधानिक माना है। समिति के सदस्यों का कहना है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या देश में अधिक है। इसके बावजूद सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रही है। जिले भर के युवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर विरोध देखा जा रहा है।

सरकार के इस निर्णय से नाराज युवाओं ने गांधी पार्क में बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अर्द्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया। युवाओं ने बैठक करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली। जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। युवाओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने आरक्षण को यथावत नहीं रखा तो प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Next Post

अक्षय कुमार एक प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 19 जून 2024। अभिनेता  अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा के बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं और अब वे अपनी आगामी फिल्म ‘सरफिरा’ के ज़रिये बड़े पर्दे पर एक अनोखी कहानी लाने के लिए पुरो तरह  तैयार हैं, जो स्टार्ट-अप और एविएशन के डायनामिक वर्ल्ड पर […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ