टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 11 मई 2024। प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट समूह मोनार्क यूनिवर्सल ग्रुप के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में नवी मुंबई में स्थित 52.73 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ईडी ने मोनार्क यूनिवर्सल ग्रुप, गोपाल अमरलाल ठाकुर, हसमुख अमरलाल ठाकुर और अन्य के खिलाफ वास्तविक फ्लैट खरीदारों को धोखा देने और धोखा देने के लिए महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज कई FIR के आधार पर जांच शुरू की, जिनसे उन्होंने फ्लैट बेचने के नाम पर पैसे एकत्र किए लेकिन ऐसा नहीं किया। उनके नाम पर फ्लैट रजिस्टर करें।

मोनार्क यूनिवर्सल ग्रुप ने अपनी कई परियोजनाओं के लिए खरीदारों को आमंत्रित किया था और एक टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्री को ब्रांड एंबेसडर बनाया था। कई निवेशकों ने अपनी शिकायतों में उल्लेख किया है कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री के विज्ञापनों को देखने के बाद कंपनी की परियोजनाओं में निवेश किया था, जो मोनार्क यूनिवर्सल ग्रुप परियोजनाओं का प्रचार कर रही थीं। ED की जांच से पता चला कि बिल्डर गोपाल अमरलाल ठाकुर ने निवेशकों से एकत्र की गई भारी मात्रा में धन को अपनी विभिन्न सहयोगी संस्थाओं में स्थानांतरित कर दिया।

 मनी ट्रेल के एक जटिल जाल के माध्यम से, नवी मुंबई के विभिन्न बिल्डरों, अर्थात् मेसर्स बाबा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, मेसर्स लखानी बिल्डर्स प्राइवेट के साथ अपराध की पर्याप्त आय (POC) जमा की। लिमिटेड, मैसर्स मोनार्क सॉलिटेयर एलएलपी और अन्य। ईडी की जांच में पता चला कि मोनार्क ग्रुप और उसके निदेशकों ने एक ही फ्लैट कई खरीदारों को बेच दिए। 

उन्होंने ग्राहकों की जानकारी के बिना पहले से बेचे गए फ्लैटों को गिरवी रखकर एनबीएफसी से ऋण लिया। नतीजतन, गोपाल अमरलाल ठाकुर को जुलाई 2021 में गिरफ्तार कर लिया गया। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में अभियोजन शिकायत अगस्त 2021 में दायर की गई थी। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Next Post

जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जगदलपुर 11 मई 2024। जगदलपुर शहर की 14 सदस्यीय टीम ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही वातावरण के प्रति लगाव को लेकर उत्तराखंड के पहाड़ पर चढ़ तिरंगा फहराया। जगदलपुर के किशोर पारेख ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली जिले की बर्फ से घिरे […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च