
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर 06 मई 2024। आज के समय में लोग अपनी हेल्थ का ज्यादा ध्यान नहीं रखते हैं जिसकी वजह से कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. हेल्थ पर सबसे ज्यादा असर फिजिकल एक्टिविटी और आपके खाने-पीने का पड़ता है. आपको लगता है कि आप जो खा रहे हैं वो काफी हेल्दी है लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है. वो चीजें धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रही होती हैं. खाने की ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपकी हड्डियों को धीरे-धीरे वीक कर देती हैं और आपको पता भी नहीं चलता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपकी हड्डियों (बोनस को तो कमजोर बनाता ही है साथ ही आपको कई बीमारियों का शिकार भी बना देता है।
हड्डियां हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है. इन्ही पर हमारा पूरा शरीर टिका होता है. अगर ये ही कमजोर हो जाएंगी पूरा बैलेंस ही बिगड़ जाएगा. इसलिए हड्डियों की हेल्थ से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।
चाय
लोगों को चाय-कॉफी पीने का बहुत शौक होता है. कुछ लोग दिन में 4-5 कप चाय पी लेते हैं तो कई लोगों की शुरुआत ही चाय से होती है पर क्या आपको पता है ये चाय आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंचाती हैं. चाय में कैफीन होता है जो हड्डियों को कमजोर बना देता है।
ज्यादा नमक वाला खाना
खाने में ज्यादा नमक कई बीमारियों को बुलावा देता है. बीपी से लेकर कई बीमारियां ज्यादा नमक खाने की वजह से होती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ज्यादा नमक खाने की वजह से हड्डियां भी कमजोर होती हैं।
मीठा
मीठा खाना लोगों को बहुत पसंद आता है. ज्यादा मीठा खाने की वजह से डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं डायटिशियन के मुताबिक ज्यादा मीठा खाने से हड्डियों से प्रोटीन और कैल्शियम कम हो सकता है।
सॉफ्टड्रिंक
गर्मियों के मौसम में लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स बहुत पीते हैं. पर क्या आपको पता है ये शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं. सॉफ्ट ड्रिंक्स आपकी हड्डियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।