कलेक्टर ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में बैठक लेकर नोडल अफसरों को दिए निर्देश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 23 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव व्यय की मॉनीटरिंग के लिए जिले में की गई व्यवस्था एवं अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया। बताया गया कि पुलिस एवं चुनावी सर्विलेस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अब तक 1 करोड़ 62 लाख रूपये की नगद एवं सामग्री जब्त की गई है। बैठक में व्यय प्रेक्षक आर.भूपति एवं अजय कुमार अरोरा सहित एसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल सहित चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
       कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रेक्षकों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गई चुनाव संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में अनफेयर गतिविधियों को रोकने के लिए 19-19 एसएसटी एवं एफएसटी टीम तैनात की गई है। प्रत्याशी फाइनल होने के बाद इनकी कार्रवाई में और तेजी आयेगी। जिले की कुल 1502 मतदान केन्द्रों के अलावा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की 118 मतदान केन्द्र मुंगेली जिले में और कोटा विधानसभा क्षेत्र की 64 मतदान केन्द्र जीपीएम जिले में शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि रिटर्निंग अफसर यदि रैली सभा के लिए अनुमति प्रदान करते हैं तो इसकी जानकारी वीएसटी, एफएसटी टीमों को तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर पहुंचकर साक्ष्य स्वरूप डेटा रिकार्डिग कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी सभा की रिकार्डिंग के दौरान न केवल मंच बल्कि कुर्सी, पण्डाल, वाहन आदि तमाम रिकार्डिंंग किया जाए ताकि प्रत्याशी खर्च को छिपा न सके। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सभा स्थलों की अनुमति प्रदान करने के निर्देश रिटर्निंग अफसरों को दिए। व्यय प्रेक्षक अजय अरोरा ने खर्च निगरानी दलों को इंकम टैक्स अधिकारियों द्वारा एक और प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावी खर्चे की अधिकतम सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रूपये कर दिये हैं।

Leave a Reply

Next Post

'तेज' हुआ खतरनाक, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’; 2018 में भारत के दो सागरों में हुआ था ऐसा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2023। भारत से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ दो चक्रवात बने रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा