जूनियर डॉक्टरों का अनशन चौथे दिन भी जारी, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकाली जाएगी रैली

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोलकाता 08 अक्टूबर 2024। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई भयावह घटना को लेकर आज भी देशभर में गुस्सा है। न्याय और कार्यस्थल की सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर सड़कों पर हैं। उन्होंने दुर्गा उत्सव के बीच मंगलवार को लगातार चौथे दिन अपना अनशन जारी रखा। इसके अलावा, करीब 15 वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी भूख हड़ताल कर एकजुटता दिखाई। वरिष्ठ डॉक्टरों ने मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में डोरिना क्रॉसिंग पर सुबह नौ बजे अपनी भूख हड़ताल शुरू की, जहां पहले से ही अन्य चिकित्सक अनशन पर बैठे हुए हैं। दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो गया है और मंगलवार को पंचमी है। वहीं, आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा सहित अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए शाम करीब साढ़े चार बजे कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक रैली निकालने की योजना भी बनाई।

यह लोग अनिश्चितकालीन अनशन पर
बता दें, आरजी कर अस्पताल के अनिकेत महतो, कोलकाता मेडिकल कॉलेज के स्निग्धा हाजरा, तनया पांजा और अनुस्तुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम अस्पताल के अर्नब मुखोपाध्याय, एनआरएस मेडिकल कॉलेज के पुलस्थ आचार्य और केपीसी मेडिकल कॉलेज के सायंतनी घोष हाजरा अनशन में बैठे हैं।

क्या बोले मुख्य सचिव पंत?
मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में चल रही 90 प्रतिशत परियोजनाएं अगले महीने तक पूरी हो जाएंगी। उन्होंने राज्य सचिव से कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि वे काम पर वापस आएं और लोगों का इलाज करें। हम सभी पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर इस बात की सराहना करेंगे कि सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने में बहुत अच्छी प्रगति हुई है।’

पुलिस पर लगाया आरोप
जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि शहर के धर्मतला इलाके में डोरिना क्रॉसिंग के पास विरोध स्थल पर उन्हें पुलिस ने जैव-शौचालय रखने की अनुमति नहीं दी।

डॉक्टरों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए
वहीं, जिस जगह पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वहां पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डॉक्टरों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। धरने पर बैठे डॉक्टरों का साथ देने के लिए बड़ी संख्या में लोग और कुछ हस्तियां मौके पर पहुंचे। गौरतलब है, जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को पूरी तरह से काम बंद करने का एलान किया था। इससे राज्य संचालित मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने इस बात पर जोर दिया कि पीड़िता डॉक्टर के लिए न्याय हासिल करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को तत्काल हटाने के साथ-साथ जवाबदेही तय करने का भी आह्वान किया। 

Leave a Reply

Next Post

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर सुकमा 08 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में आने वाले पामलूर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए