26 हफ्ते के भ्रूण का गर्भपात कराने के मामले को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच को भेजा गया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 11 अक्टूबर 2023। 26 हफ्ते के भ्रूण का गर्भपात कराने का मामले को सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच ने बडी बेंच के पास भेज दिया है. पीठ में शामिल दोनों जजों की राय में मतभेद के बाद इस आगे भेजा गया. मामले को बड़ी बेंच में सुनवाई के लिए CJI के पास भेजा गया. जस्टिस हिमा कोहली इस मामले में अपना गर्भपात कराने का आदेश वापस लेना चाहती थीं. लेकिन जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि महिला की इच्छा का सम्मान करना चाहिए, इसलिए गर्भपात का आदेश बरकरार रहना चाहिए. जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस एनवी नागरत्न की पीठ के समक्ष ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि भ्रूण की सांसें चल रही हैं. इस स्थिति में गर्भ समाप्त करने का  महिला को सम्पूर्ण अधिकार नहीं है. ये एमटीपी एक्ट के तहत भी मान्य नहीं है, ये अजन्मे बच्चे के अधिकार का भी मामला है।

सुप्रीम कोर्ट ने महिला को कोर्ट में बुलाया था, महिला ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो बच्चे को जन्म नहीं देना चाहतीं, वो डिप्रेशन में भी हैं और दवा खाती है. जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बी वी नागरत्ना की बेंच ने ये सुनवाई की 
 मदद करने को तैयार है. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को एक ऐसी नन्हीं जान के लिए फिर से सुनवाई को तैयार हो गया जो अभी मां की कोख में है और 26 हफ्ते की है. सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने इस भ्रूण का गर्भपात करने की इजाजत दी थी लेकिन मंगलवार को एम्स के डॉक्टरों की दुविधा का पता चलने के बाद CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने मामले की गंभीरता को समझा. CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा है कि फिलहाल एम्स गर्भपात ना करे और अपने हाथ रोक लें।

CJI  ने कहा कि केंद्र ये आदेश वापस लेने के लिए औपचारिक आवेदन दाखिल करे, हम उस पीठ के समक्ष रखेंगे जिसने आदेश पारित किया. एम्स के डॉक्टर बहुत गंभीर दुविधा में हैं,  बच्चे का जन्म एक व्यवहार्य भ्रूण के रूप में होगा. मैं कल सुबह एक पीठ का गठन करूंगा, एम्स को अभी रुकने के लिए कहें. दरअसल एम्स के विशेषज्ञों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ASG ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट उठने से पहले CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष मामला मेंशन किया. भाटी ने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से एम्स के विशेषज्ञ पसोपेश में हैं. क्योंकि रिपोर्ट कोर्ट के आदेश के अनुकूल नहीं है. एम्स ने सुप्रीम कोर्ट से अपना आदेश वापस लेने का आग्रह किया, क्योंकि महिला के पेट में पल रहा भ्रूण जीवित है और उसके जन्म लेने की अनुकूल संभावना है, यानी वो जन्म लेने के लिए तैयार है। इस अवस्था में ये गर्भपात नहीं बल्कि एक तरह से हत्या ही होगी. CJI चंद्रचूड़ ने इस मामले की गंभीरता को समझा और कहा कि वो इस मामले में बुधवार को बेंच का गठन कर सुनवाई करेंगे. CJI ने कहा कि तब तक एम्स इस मामले में अपने हाथ रोक कर रखे. दरअसल एम्स ने ऐश्वर्या भाटी को सूचित किया है कि चूंकि भ्रूण में जीवन के अंश दिखाई दिए हैं इसलिए उसके दिल की धड़कन रोके बिना गर्भपात नहीं हो सकता. ऐसे में ये गंभीर दुविधा की स्थिति है. सुप्रीम कोर्ट में ये साफ हो जाना चाहिए कि क्या माता पिता बच्चे को जन्म दे सकते हैं या उसे बाद मे गोद देने की प्रक्रिया की जा सकती है. सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने एक विवाहिता को अपने 26 हफ्ते के अनचाहे गर्भ को गिराने की इजाजत दे दी थी।

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कहा है कि वो पहले ही दो बच्चे की मां है और प्रसव बाद के अवसाद सहित स्वास्थ्य संबंधित कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही है, वो आर्थिक मानसिक और सामाजिक तौर पर भी इस तीसरे बच्चे को पालने में अक्षम है. अदालत भी मानती है कि जब मां ही नहीं चाहती तो यह अदालत याचिकाकर्ता के निर्णय का सम्मान करती है. याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि वो अपने दूसरे बच्चे को स्तनपान करा रही थी. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक भी लेक्टरल अमेनोरिया की इस स्थिति के दौरान गर्भ नहीं ठहरता है. लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि वो कब फिर से गर्भवती हो गई. जब तक पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी. कोर्ट ने एम्स के विशेषज्ञों को मेडिकल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था और अदालत ने निर्देश दिया कि मेडिकल सलाह पर ऊष्मायन की प्रक्रिया से भी गर्भपात कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले एशियाई खेलों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे भारतीय खिलाड़ी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 11 अक्टूबर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को अधिक सफलता हासिल करने के उनके प्रयास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और विश्वास जताया कि देश एशियाई खेलों के अगले सत्र में हांगझोउ खेलों से बेहतर प्रदर्शन करेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने […]

You May Like

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी राहत, एक जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत....|....सीता सोरेन के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ की रैली, कहा- झामुमो आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त....|....अदरक नहीं बल्कि इस मसाले की चाय पीने पर शरीर को मिलते हैं ढेरों फायदे, वजन भी हो सकता है कम....|....गर्मी में दही खाने के मिलते हैं 3 बड़े फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल....|....विष्णुदेव साय का बड़ा खुलासा, भूपेश नहीं चाहते थे कि केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिले....|...."टीम के लिए स्ट्राइक रेट..." विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान....|....सीएम मोहन यादव ने की शिवराज की तारीफ, राहुल को बताया झूठा, कहा- यह मोदी और मोदी की गारंटी का चुनाव है....|....पीड़िया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुबह छह बजे से जारी है एनकाउंटर....|....बैतूल सीट पर मतदान जारी, चार बूथों पर 11 बजे तक 43.96% वोटिंग....|....शिवराज बोले-डरपोक लोग इंडी गठबंधन में है, मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा को राजनीति का जोकर बताया