सांप्रदायिक तनाव के बाद शिवमोगा में धारा 144 लागू, जुलूस पर पथराव से भड़की हिंसा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बंगलुरू 02 अक्टूबर 2023। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन ने रागी गुड्डा इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही रागी गुड्डा में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि बीती रात एक धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद कर्नाटक के शिवमोगा में हिंसा भड़क गई थी। शिवमोगा के एसपी जीके मिथुन कुमार ने बताया कि ‘कुछ शरारती तत्वों ने ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव कर दिया था। इसके बाद हिंसा भड़क गई और गुस्साए लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ की। वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या अफवाह से फैला सांप्रदायिक तनाव?
एसपी ने बताया कि ‘कुछ इलाकों में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं हालांकि शांति नगर और रागी गुड्डा इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक अफवाह के चलते हुआ। दरअसल अफवाह फैल गई कि ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव हुआ है, जिसके बाद लोगों की भीड़ ने कई घरों और वाहनों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बरतने की अपील की है और सोशल मीडिया की अफवाहों पर भी ध्यान ना देने को कहा है। 

सीएम सिद्धारमैया बोले- इसे बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी सरकार
शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ईद उल मिलाद के जुलूस पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया। अभी तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।  

क्या है पूरा विवाद
पथराव में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अक्तूबर को इलाके में कुछ लोगों ने टीपू सुल्तान के एक कटआउट पर आपत्ति जताई थी। हिंदू पक्ष की शिकायत थी कि कटआउट में टीपू सुल्तान को भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति को मारते दिखाया गया है। इसे लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में तनाव था। तनाव के बाद पुलिस ने कटआउट को ढक दिया था। जिस पर कुछ मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कटआउट को ढकने का विरोध किया। पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। इसके बाद शाम में पहले से प्रस्तावित योजना के तहत मुस्लिम पक्ष ने ईद उल मिलाद का जुलूस निकाला। जैसे ही जुलूस रागी गुड्डा इलाके में पहुंचा तो कुछ शरारती तत्वों ने घरों पर पथराव कर दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने भी पथराव किया जिससे स्थिति बिगड़ गई। पथराव में छह घरों और दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई। कर्नाटक पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स को तनावग्रस्त इलाकों में तैनात कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम: अब तक तीन आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार, पुणे से फरार था मोस्ट वॉन्टेड शाहनवाज

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 02 अक्टूबर 2023। दिल्ली पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने इस आतंकवादी के ऊपर तीन लाख रुपये का […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए