भाजपा की परिवर्तन यात्रा बेरौनक, कुर्सियां खाली, पंडाल में पसरा सन्नाटा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

हताश और निराश भाजपाई सभा में कह रहे हैं बोरेवासी, गेड़ी, भौरा, बांटी वाली सरकार को बदलना है 

भाजपाइयों के मन में छत्तीसगढ़िया प्रथा, परंपरा, खानपान, रीति रिवाज और तीज त्योहारों से इतनी नफ़रत क्यों है?

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 25 सितंबर 2023। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सहारे निकल गई भाजपा की चुनावी यात्रा विगत 13 दिनों से भीड़ के लिए तरस रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप, सांसद चुन्नी लाल और पूर्व सांसद चंदूलाल की कल गरियाबंद की सभा में तो हालत यह थी कि गांधी चौक का मैदान 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाया, जो कुर्सियां लगाई गई थी वह भी खाली रह गई। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी अब मान चुका है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश पर भरोसे की सरकार का परिवर्तन नामुमकिन है, और यही कारण है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दो-दो बार अपना दौरा निरस्त कर दिया। जनता के बीच लगातार नाकारे जाने से भाजपा नेता हताशा और निराशा के दौर से गुजर रहे हैं, इसी के चलते गरियाबंद की सभा में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान कर गए। अरुण साव ने भरी सभा में कहा कि बोरेबासी वाली सरकार को बदलना है, भौरा, बाटी खेलने, गेड़ी चढ़ने वाली सरकार को बदलना है। सार्वजनिक मंच पर इनके वक्तव्यों से यह प्रमाणित होता है कि 15 साल छत्तीसगढ़िया जनता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को हिकारत भरी नजरों से देखने वाले भाजपाइयों के मन में आज भी छत्तीसगढ़िया जनता, छत्तीसगढ़ी प्रथा, परंपरा, खानपान, रीति रिवाज, और तीज त्यौहार के प्रति कितनी नफरत है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि आज सरसीवा में भीड़ और स्वीकार्यता को तरसती भाजपाईयों के राजनैतिक स्वार्थ की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की उपस्थिति आज फिर से केवल झूठ ही परोसा गया। प्रदेश के कृषि मंत्री रहते कृषि उपकरणों की सब्सिडी में कमीशनखोरी के लिए काउंटर तय करने वाले, जलकी में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिये बनाये गये बांध पर कब्जा करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने किसनहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तथ्यहीन आरोप लगाए। बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़िया के बात करैया, छत्तीसगढ़िया के नाम से सरकार चलैया भूपेश सरकार ला बदलना हे। छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रतापगढ़िया, सुपर सीएम और रतलामियों के प्रशासनिक आतंकवाद को भी भोगा है, जब अब छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और आत्मसम्मान जगा है तो भाजपायों को पीड़ा होना स्वाभाविक है। दरअसल भाजपाइयों तक भी यह संकेत स्पष्ट है की आम जनता के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के पर्याय बन चुके भूपेश पर भरोसे की सरकार का कोई विकल्प छत्तीसगढ़ में नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

मोदी सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकानें में लगी है- दीपक बैज

शेयर करेरिजर्व बैंक की जारी बुलेटिन से स्पष्ट, देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी पर छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 25 सितंबर 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि संसद का विशेष सत्र समाप्त हो चुका है। इस सत्र को लेकर एक बात  बिल्कुल साफ़ है। मोदी सरकार देश को […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा