छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
कोलकाता 15 जुलाई 2023। पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं, भाजपा दूसरे नंबर पर काबिज रही। इस चुनाव में राज्य में व्यापक हिंसा देखी गई थी। इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री ने पहली बार राज्य में हुए पंचायत चुनावों के परिणाम पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल के लोगों का अभार जताया। साथ ही उन्होंने राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और सुवेंदु अधिकारी को बधाई दी।
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के परिणाम को लेकर किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में खून-खराबा करने वाली हिंसा भी भाजपा को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी। भाजपा ने पिछले चुनाव की तुलना में अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है। यह उसके प्रति लोग द्वारा दिए गए विश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इससे पता चलता है कि लोगों का स्नेह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है। वे निश्चित रूप से पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जबरदस्त ऊंचाइयों तक ले जाएगें। पश्चिम बंगाल के लोगों को मेरा हार्दिक आभार और सुकांत मजूमदार, सुवेंदु को बहुत-बहुत बधाई अधिकारी और कार्यकर्ता जो निर्दयतापूर्वक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे।’
गृहमंत्री से मिलने पहुंचे सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने जानकारी दी है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगस्त में पश्चिम बंगाल आएंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी मिलेंगे। सुकांत ने कहा कि बंगाल के जो परिस्थिति है, इस स्थिति में कभी भी धारा 355 लागू हो सकती है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की पूरी जानकारी दी। उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि किस तरह से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवियों ने नामांकन से लेकर चुनाव के बाद तक भाजपा के उम्मीदवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। किसी तरह से चुनाव में लूटमार हुई। किस तरह से चुनाव के बाद भी भाजपा के उम्मीदवारों के घर जलाए जा रहे हैं। कई भाजपा के उम्मीदवार और उनके परिजन लापता हैं। किस तरह से बैलेट पेपर सड़कों पर मिले। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने पूरी बात ध्यान से सुनी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अगस्त में बंगाल दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जनसभा भी करेंगे और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
भाजपा प्रत्याशियों के घरों को लगाई आग
सत्ता पक्ष पर रात के अंधेरे में दो भाजपा उम्मीदवारों के घरों में आग लगाने का आरोप लगा। घटना हावड़ा के आमता का बताया जा रहा है। पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद तृणमूल ने उसके उम्मीदवारों और उनके परिवारों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। भाजपा के दो प्रत्याशियों के घरों में आग लगाकर सभी को जलाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप का खंडन किया है। सत्ता पक्ष का दावा है कि इस घटना में उनका कोई भी कार्यकर्ता-समर्थक शामिल नहीं है। जानकारी के मुताबिक, घटना आमता विधानसभा के जयपुर थाने का दक्षिण कांकरोल गांव की है। सूत्रों के मुताबिक, सोमा रॉय ग्राम पंचायत की 43वीं और 37वीं सीट से भाजपा की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र जमा करने के बाद से ही उन्हें धमकी दी जा रही थी। पिछले शनिवार को मतदान के दिन उन्हें पीटा गया और मतगणना केंद्र से भगा दिया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात उसके घर में आग लगा दी गई। इसी तरह से हावड़ा के एक अन्य भाजपा के प्रत्याशी के घर में आग लगा दी गई जब वे सो रहे थे। किसी तरह से घर से निकलकर उन्होंने जान बचाई।