छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
कोरबा 03 जुलाई 2023। कोरबा में एक मकान से गोमांस की बिक्री करने की सूचना पर बवाल हो गया। खबर मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मकान को घेर लिया। इस दौरान मुखिया के नहीं मिलने पर मौजूद मां-बेटे की ही जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को घर के अंदर रखे डीप फ्रीजर से कटा हुआ मांस, खाल और हड्डियां मिली है। उसे जांच के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजा है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
भीड़ को घर में घुसने से रोका तो मां-बेटे की पिटाई की
जानकारी के मुताबिक, मोती सागरपारा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के गोमांस बेचे जाने की सूचना फैल गई। इसके बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। जानकारी लगी तो हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने घर में घुसने का प्रयास किया तो गेट पर मां-बेटा उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। इस पर लोग भड़क गए और उन्होंने मां-बेटे की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। तभी पुलिस भी पहुंच गई, तो भीड़ ने मां-बेटे को उन्हें सौंप दिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई।
पशु चिकित्सा विभाग करेगा मांस की जांच
वहीं पुलिस ने घर में तलाशी ली तो डीप फ्रिजर में बड़े पैमाने पर कटे हुए मांस के टुकड़े बरामद हुए। वहीं गोदाम में मवेशियों की खाल और हड्डियों ढेर मिला है। लोगों का आरोप था कि यहां भी महानगर की तर्ज पर होटलों में गोमांस की आपूर्ति की जा रही। पुलिस ने बरामद मांस और खाल को अपने कब्जे में ले लिया है। उसे पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से परीक्षण कराए जाने की बात कही गई है। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राणा मुखर्जी ने कहा कि, इस तरह की चीजें अत्यंत आपत्तिजनक हैं। यह सब बंद होना चाहिए।
मिलावटी मांस की बात सामने आ रही
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि गो मांस की बिक्री का मामला संज्ञान में आया है। इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि, मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह बात भी सामने आ रही है कि एक व्यक्ति के द्वारा मिलावटी मांस का विक्रय लंबे समय से किया जा रहा था। । मामला संवेदनशील है इसलिए जांच पड़ताल और कार्यवाही में पूरी गंभीरता बरती जा रही है।