छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 24 मई 2023। कांग्रेस समेत विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को कहा कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक बहिष्कार करेंगे क्योंकि इस सरकार में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है। उन्होंने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
संसद की नई बिल्डिंग से जुड़ा हालिया विवाद के ट्वीट के बाद शुरू हुआ, जिसमें कहा गया कि इस बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। यह ट्वीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 21 मई को किया था। कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने साझा बयान जारी कर नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह में शामिल होने से इनकार किया है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य विपक्षी दलों ने संयुक्त बयान जारी किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन
करेंगे।
2 हजार के नोट वापिस लिए जाने पर तेजस्वी ने जाहिर किया विरोध
वहीं 2 हजार के नोट वापिस लिए जाने पर तेजस्वी ने विरोध जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला समझ से परे है। सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 2 हजार का नोट लाया था, अब भ्रष्टाचार खत्म के लिए हटाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बता दें कि पहले और अभी में क्या अंतर आया? सरकार का फैसला समझ के बाहर की चीज है। विपक्षी एकता पर तेजस्वी ने कहा कि देखते रहिए सभी दल एकजुट होकर रहेंगे। समय से सब दिखाई पड़ेगा।
28 मई को नए संसद भवन का होगा उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, लोकसभा तथा राज्यसभा ने पांच अगस्त, 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। अब संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक ओर भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।