हल्द्वानी हिंसा में बाप-बेटे समेत छह की मौत, 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नैनीताल 09 फरवरी 2024। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रामनगर कोतवाल समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया। पुलिस की जीप, जेसीबी, दमकल की गाड़ी दोपहिया समेत 70 से अधिक वाहन फूंक दिए गए। आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आए, तो सबसे पहले अधिकारी जान बचाने के लिए मौके से भाग लिए। पुलिस व निगम टीम जैसे-तैसे वहां से निकली। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश दिए हैं। पिता-पुत्र समेत छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पुलिस सुरक्षा में नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे व धर्मस्थल को ढहाने के लिए पहुंची।  जेसीबी जैसे ही अवैध धर्मस्थल की ओर बढ़ी स्थानीय लोग भड़क गए और पथराव कर दिया। पुलिस और निगम की टीम तीनों ओर से घिर गई। पथराव के बीच लोगों ने जेसीबी तोड़ दी और पुलिस की जीप समेत कई वाहनों में आग लगा दी। पथराव से 150 के करीब पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया लेकिन छतों से हो रहे पथराव के बीच पुलिसकर्मियों के लिए मुश्किल हो रही थी। पुलिस अंदर न आ पाए, इसके लिए उपद्रवियों ने गलियों के आगे टायर जलाकर रास्ता रोक दिया। पुलिस उपद्रवियों से निपट रही थी, तभी दूसरी ओर कुछ लोगों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया। अफसरों के वहां से निकलने से नेतृत्वविहीन हुई पुलिस व निगम की टीम वहां से किसी तरह बचते-बचाते हुए निकली।

पुलिस ने देर रात की कई राउंड फायरिंग 
बता दें कि, देर शाम पूरे शहर में कर्फ्यू लगाने और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश के बीच बनभूलपुरा में पुलिस ने 350 राउंड से अधिक फायरिंग की। इसमें दो लोगों को गोली लगने पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें एक युवक की अस्पताल लाते समय जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। देर रात अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पिता-पुत्र समेत चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई। 

रात 10 बजे इंटरनेट सेवा की गई बंद 
बनभूलपुरा में हुई आगजनी के बाद हल्द्वानी में रात 10 बजे के करीब इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने देश भर में फैल रही अफवाहों के बीच एहतियातन यह कदम उठाया है। कुछ लोग यूसीसी से जोड़कर इस घटना पर गलत तरीके से पोस्ट करने की खबरें आ रही थीं।

धड़ाधड़ गिरे शटर, बाजार हुए बंद  
बनभूलपुरा में बवाल की खबर आते ही बाजार में भी अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करने शुरू कर दिए थे। अंधेरा होने से पहले ही हल्द्वानी का बाजार लगभग बंद हो गया। 

हल्द्वानी में आज स्कूल रहेंगे बंद
बनभूलपुरा में हुए बवाल को देखते हुए हल्द्वानी में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि वनभूलपुरा में हुए हंगामे के मद्देनजर शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और एमबीपीजी कॉलेज की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। 

Leave a Reply

Next Post

सीएम साय बोले- पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी करेंगे: राजिम कुंभ को मिलेगी पहचान, नवा रायपुर में बनेगा इनोवेशन हब

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 09 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की ओर से बजट सत्र के शुभारंभ के अवसर पर दिए गए अभिभाषण पर शुक्रवार को चर्चा के बाद राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं