मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैतू साव मठ में की पूजा-अर्चना, हनुमान बावली का किया दर्शन

शेयर करे

1.90 करोड़ की लागत से पुरानी बस्ती क्षेत्र के धरोहरों के सौंदर्यीकरण के साथ बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई हैं

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 26 अप्रैल 2023। राजधानी रायपुर में रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज भेंट-मुलाकात के लिए निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैतू साव मठ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पास ही स्थित हनुमान बावली का दर्शन किया। मुख्यमंत्री ने जैतू साव मठ में हेरिटेज वाक विकास कार्य का लोकार्पण भी किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हेरिटेज वाक विकास कार्यों के अंतर्गत एक करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से पुरानी बस्ती क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों के सौंदर्यीकरण के साथ बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई हैं। रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, महापौर एजाज ढेबर और रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे भी इस दौरान मौजूद थे। 

भेंट-मुलाकात के लिए निकले मुख्यमंत्री बघेल के पुरानी बस्ती पहुंचने पर स्थानीय रहवासियों ने फूलमाला पहनाकर, तिलक लगाकर और आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने  यहां हनुमान बावली का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बावली से सटे ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भी पूजा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने बावली परिसर में मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर, आरती उतारकर तथा गमछा व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने मानदेय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने पुरानी बस्ती में जैतू साव मठ में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि का कामना की। उन्होंने यहां विराजित राधा-कृष्ण और हनुमान की भी पूजा की। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र रहे जैतू साव मठ परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आदरांजलि दी। गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास और मठ के व्यवस्थापकों ने मुख्यमंत्री को फूलमाला, शाल और श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया।  

Leave a Reply

Next Post

श्रमिक दिवस पर विशेष आलेख : बटकी म बासी अउ चुटकी म नून, मैं गात हंव ददरिया तैं कान देके सुन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर, 26 अप्रैल 2023। भारत में खानपान को लेकर जो परंपराएं हैं उसमें हमेशा एक तत्व देखा गया है कि राज्यव्यवस्था हमेशा लोकजीवन के साथ उत्सवों में हिस्सा लेती थी। पुराने दौर में राजसूय यज्ञ होते थे जिसमें राजा स्वयं आम जनता के साथ ऐसे उत्सव […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए