राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार; व्यापार घाटे के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने को लेकर घेरा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 18 दिसंबर 2024। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को व्यापार घाटा और आयात बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि निष्पक्ष व्यापार के बजाय सांठ-गांठ वाले व्यवसायों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके चलते विनिर्माण क्षेत्र कमजोर हो रहा है और मुद्रा का अवमूल्यन हो रहा है। उन्होंनें कहा कि जब व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाता है तो ब्याज दरें बढ़ जाती हैं, खपत कम होने से महंगाई बढ़ जाती है। एक्स पर व्यापार घाटा और आयात अब तक के उच्चतम स्तर पर लिख्री एक पोस्ट को टैग करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा कि क्या होगा जब सरकार निष्पक्ष व्यापार की बजाय मित्रवत व्यापार को प्राथमिकता देगी? इसका परिणाम कमजोर विनिर्माण क्षेत्र, कमजोर होती मुद्रा, रिकॉर्ड उच्च व्यापार घाटा, उच्च ब्याज दरें, घटती खपत और बढ़ती मुद्रास्फीति होगा। व्यापार घाटा और आयात निष्पक्ष व्यापार की अनदेखी के चलते हो रहा है। 

77 फीसदी बढ़ा व्यापार घाटा
देश से वस्तुओं का निर्यात अक्तूबर में दहाई अंकों में बढ़ने के बाद नवंबर, 2024 में सालाना आधार पर 4.85 फीसदी घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया। सोने के आयात में रिकॉर्ड तेजी से व्यापार घाटा एक साल पहले की तुलना में 77.56 फीसदी बढ़कर 37.84 अरब डॉलर के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने वनस्पति तेल, खाद और चांदी की अधिक खरीदारी से आयात सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 69.95 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस अवधि में अब तक का सर्वाधिक 14.8 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया, जो सालाना आधार पर 331 फीसदी अधिक है। नवंबर, 2023 में 3.5 अरब डॉलर का सोना खरीदा गया था।

आठ महीने में 2.17 फीसदी बढ़ा निर्यात
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान देश का निर्यात 2.17 फीसदी बढ़कर 284.31 अरब डॉलर पहुंच गया। आयात 8.35 फीसदी की वृद्धि के साथ 486.73 अरब डॉलर रहा। इस अवधि में व्यापार घाटा बढ़कर 202.42 अरब डॉलर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 170.98 अरब डॉलर था।

Leave a Reply

Next Post

कठुआ में दर्दनाक हादसा... दम घुटने से छह लोगों की मौत, चार बेसुध; मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी भी शामिल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जम्मू-कश्मीर 18 दिसंबर 2024। जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा हुआ है। कठुआ में एक घर में भीषण आग लग गई। दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग बेसुध हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कठुआ […]

You May Like

छत्तीसगढ़ और ओडिशा का संबंध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप से अटूट है : सीएम विष्णुदेव साय....|....अमित शाह का बयान: नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हुई....|....हाथी का आतंक: खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हाथियों ने किया हमला, महिला का उखाड़ा हाथ, पति भी घायल…....|....हत्या या आत्महत्या: 6 दिन बाद लापता व्यवसायी की मिली लाश, पुल के ऊपर मिले जूते-बाइक; परिवार बोले- हो नहीं सकता....|....एक तिथि एक त्योहार का नियम पूरे यूपी में होगा लागू, सीएम के निर्देश पर काशी विद्वत परिषद ने तैयार की रूपरेखा....|....बंगाल के 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट; आठ की मौत, चार बच्चे भी शामिल....|....झारखंड के साहिबगंज में हादसा; दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत दो की मौत....|....मोदी झूठ बोल कर गये नक्सलवाद की पोषक तो भाजपा की नीतियां है - कांग्रेस....|....नवरात्र के दौरान शराब सस्ती कर 67 नई दुकान खोल कर शराब की नदियां बहाने जा रही साय सरकार....|....पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा