आईपीएल 2023: पंजाब के सामने आरसीबी की चुनौती, कप्तान शिखर धवन की वापसी तय! देखें संभावित प्लेइंग-11

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 20 अप्रैल 2023। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पंजाब की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। वहीं, आरसीबी वापसी करने उतरेगी। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद यहां पहुंची है।

सीजन में तीन जीत और दो हार के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में छह पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं, आरसीबी दो जीत और तीन हार के बाद आठवें क्रम पर है। उसके चार अंक हैं। पंजाब की टीम अगर इस मुकाबले में आरसीबी को हरा देती है तो उसके आठ अंक हो जाएंगे। वह गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स से आगे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी हेड टू हेड
पंजाब और आरसीबी के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो 30 मैचों में पंजाब आगे है। उसने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, आरसीबी को 13 मैचों में जीत मिली है। पिछले छह मुकाबलों की बात करें तो पंजाब ने आरसीबी को पांच बार हराया है। हालांकि, मोहाली में आरसीबी का रिकॉर्ड बेहतर है। उसने यहां पंजाब के खिलाफ सात में चार मैच जीते हैं। आरसीबी के 

आरसीबी के खिलाफ पंजाब को मिली सबसे ज्यादा जीत
पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ 17 मैच जीते हैं। आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ यह उसकी सर्वाधिक जीत है। आरसीबी के बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 में से 15 मैच जीते हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 मैचों में 14 अपने नाम किए हैं।

पंजाब में हो सकती है कप्तान धवन की वापसी
पिछले मैच में अनफिट होने के कारण नहीं खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस मैच में वापसी कर सकते हैं। वहीं, इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन भी पहली बार इस सीजन में मैदान पर उतर सकते हैं। अगर दोनों मैच के लिए उपलब्ध होते हैं तो सीधे टीम में जगह बनाएंगे।

आरसीबी में हेजलवुड के खेलने पर संशय
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मैच में अभी खेलना मुश्किल लग रहा है। वह पिछले दो मैचों से टीम के साथ हैं, लेकिन वह नहीं खेले हैं। उन्होंने अभी तक नेट्स पर गेंदबाजी भी नहीं की है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। आरसीबी को उनकी वापसी का इंतजार करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यस्क, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Next Post

ओटीटी पर गूंजेगी सोनाक्षी की 'दहाड़' की दहाड़, दमदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 20 अप्रैल 2023। सोनाक्षी सिन्हा हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं। वह अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं। सोनाक्षी ने अपनी कातिल मुस्कान के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाती रहती हैं। अभिनेत्री अपनी आने […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए