कप्तान धोनी ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, बीच के ओवरों में डॉट बॉल खेलने पर लगाई क्लास

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 13 अप्रैल 2023। आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में तीन रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार से सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, राजस्थान की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 172 रन ही बना सकी। सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेल रहे धोनी को उनकी टीम स्पेशल गिफ्ट नहीं दे सकी। मैच के बाद धोनी ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है। 

सीएसके के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके

दरअसल, 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने एक वक्त 9.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए थे। इसके बाद विकेट गिरना शुरू हुए ऋतुराज गायकवाड़ 10 गेंदों में आठ रन ही बना सके। दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे ने 68 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 19 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, इसके बाद बीच के ओवरों में सीएसके की रन गति धीमी पड़ गई। शिवम दुबे नौ गेंदों में आठ रन, मोइन अली 10 गेंदों में सात रन और अंबाती रायुडू दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए। 

बीच के ओवरों में रन चुराने में नाकाम रहे सीएसके के बैटर

इन सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा और ये स्ट्राइक रोटेट करने या यूं कहें बीच के ओवरों में एक रन चुराने में भी नाकाम रहे। कप्तान धोनी इससे काफी नाखुश दिखे। धोनी अपने समय के महान रन चेज मास्टर रहे हैं। धोनी या फिर कोहली रन चेज करते हुए स्ट्राइक रोटेट करने और खुद पर दबाव न बनने देने के लिए माहिर थे। ऐसे में वह अपने बल्लेबाजों से भी यही उम्मीद कर रहे थे। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद मैच के बाद की। 

धोनी ने हार पर क्या कहा?

धोनी ने कहा- स्पिनरों के लिए इस पिच पर बहुत कुछ नहीं था, लेकिन बीच के ओवरों में, हमारे बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा डॉट बॉल खेलीं। अगर गेंद रुक कर आ रही है और पिच पर टर्न हो रही होती तो ठीक है, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। हम (वह और रवींद्र जडेजा) आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी थे। टूर्नामेंट की शुरुआत में आप नेट रन रेट को को लेकर कुछ नहीं कर सकते थे क्योंकि तब बहुत सारे ओवर थे। हालांकि, इस मैच में हमने बीच के ओवरों में काफी धीमे खेला और काफी देरी कर दी। हम और सिंगल ले सकते थे। हम तुरंत गियर चेंज कर बहुत बड़े शॉट नहीं खेल सकते थे।

राजस्थान के खिलाफ तीन बड़े छक्के लगाने पर धोनी ने कहा कि उन्होंने गेंदबाज के गलतियां करने का इंतजार किया। धोनी ने कहा- मैं बहुत सी चीजें करने की कोशिश नहीं करता। मैं बस गेंदबाजों द्वारा कुछ गलतियां किए जाने का इंतजार करता हूं। आखिरी ओवर में गेंदबाज थोड़ा दबाव में था। आपको खुद को बैक करने की जरूरत होती है। मेरी ताकत सीधे हिट करने के लिए देखना है। धोनी इस बात से भी निराश थे कि उनके बल्लेबाज ओस का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने कहा- हमने ओस की मात्रा देखी और पहले कुछ ओवरों के बाद यह अपेक्षाकृत आसान हो गया। हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।

धोनी ने कहा- कुल मिलाकर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान के रूप में 200 मैच खेलने पर उन्होंने कहा- मैं माइलस्टोन्स पर उतना ध्यान नहीं देता हूं। क्या फर्क पड़ता है अगर वह 199वां मैच हो या 200वां है। 200 मैच खेलना खुशी की बात है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कुछ खास नहीं।

Leave a Reply

Next Post

फ़िल्म निर्माता शिवांग शर्मा का गीत “उड़ा दे अफ़वाह“ हुआ हिट

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 13 अप्रैल 2023। फ़िल्म निर्माता शिवांग शर्मा ने जैसे ही फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, उन्होंने दिखा दिया कि प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती। उन्होंने अपनी कंपनी बगली सिने विज़न प्राइवेट लिमिटेड के पहले ही प्रोजेक्ट उड़ा दे अफ़वाह सॉंग ने पैनोरमा म्युज़िक […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं