
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर 01 मार्च 2023। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज जनऔषधि सप्ताह के शुभारंभ पर जिला कार्यालय परिसर से जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना ने बताया कि जिले में 01 मार्च से 07 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। जन औषधि सप्ताह के दौरान लोगों को जन औषधि केंद्रों से सस्ती एवं गुणवत्ता युक्त दवाईयों की खरीदी के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने कहा कि शहर में सिम्स और जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों को इन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाईयों का लाभ लेने कहा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने लोगों से अपील की है कि जन औषधि केंद्रों से पूरे विश्वास के साथ दवाईयों का क्रय करें। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों से कहा कि वे मरीजों के उपचार के लिए जेनेरिक दवाईयां ही लिखे और दवाईयों के सेवन करने के लिए मरीजों को प्रेरित करें। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव, रेडक्रास के नोडल अधिकारी डॉ. एम.ए. जिवानी, एन.एस. गौतम, आदित्य पाण्डेय, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, धरम साहू, दिनेश राठौर, मनीष मिश्रा, सुशील सहित रेडक्रास के कर्मचारी उपस्थित थे।