एसईसीएल में “कान्ट्रेक्ट एवं टेण्डर में कानूनी पहलू” विषय पर संवाद संगोष्ठी संपन्न

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 29 अगस्त 2020। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में महाप्रबंधक (विधि) प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में “कान्ट्रेक्ट एवं टेण्डर में कानूनी पहलू” विषय पर संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में एसईसीएल मुख्यालय विधि विभाग के सभी अधिकारी व्यक्तिशः उपस्थित थे तथा एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के नोडल अधिकारी (विधि) विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर विशेषज्ञों के रूप में एडवोकेट वैभव शुक्ला एवं एडवोकेट विवेक चोपड़ा की उपस्थिति रही। उन्होंने एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कान्ट्रेक्ट एवं टेण्डर संबंधी कानूनी पहलुओं को सुना एवं समुचित समाधान सुझाए।

इस दौरान महामारी कोविड एवं लाकडाउन के कारण निर्मित हुई परिस्थितियों के मद्देनजर कान्ट्रेक्ट में छूट संबंधी कानूनी पहलुओं पर विचारविमर्श किया गया। साथ ही किस प्रकार से न्यायालय में जा रहे मामलों में कमी लाई जाए एवं एसईसीएल को एक आदर्श व्यवसायिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाए, पर चर्चा की गयी।

संगोष्ठी के दौरान महाप्रबंधक (विधि) प्रवीण कुमार ने कार्य में नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन
करने एवं विधि सम्मत सम्पन्न कराने पर जोर दिया।

क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों ने इस संगोष्ठी को लाभप्रद बताते हुए कार्य में आने वाले विधिक पहलुओं एवं अड़चनों को साझा किया। सभी क्षेत्रों द्वारा इस विषय पर अपने अनुभव एवं सुझाव जाहिर किए गए, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। इस साझा जानकारी के माध्यम से कान्ट्रेक्ट एवं टेण्डर को बिना किसी व्यवधान के नियमानुसार क्रियान्वयन किए जाने पर एवं इस पूर्ण प्रक्रिया को बेहतर बनाने संबंधी सुझाव को अपनाने पर सहमति बनी।

इस संगोष्ठी के सफल आयोजन में पी.के. अग्रवाल वरीय प्रबंधक (विधि), श्रीमती यामिनी सिंह प्रबंधक (विधि), आलोक सुमन सहायक प्रबंधक (विधि) एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा।कार्यक्रम के प्रारंभ में वरीय प्रबंधक (विधि) ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया जबकि अंत में
महाप्रबंधक (विधि) प्रवीण कुमार ने उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगोष्ठी के समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Next Post

संसद-विधानसभा संविधान की रक्षा के लिये जरूरी, भावनाओं से बचेगा संविधान-सांसद श्रीमती सोनिया गांधी

शेयर करेअभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है, नफरत फैलाने वाली ताकतें देश का मुंह बंद करना चाहती हैं छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर कर रही है फैसले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समावेशी दृष्टिकोण से सभी की बेहतरी के लिए कर रहे हैं काम छत्तीसगढ़ सरकार जनता के प्रति […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं