पैरादान करने वाले किसान होंगे सम्मानित: सीएम भूपेश बोले- दिल्ली में बहुत प्रदूषण है, पराली न जलाएं, पैरादान करें

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 16 नवंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पैरादान करने वाले किसानों को सम्मानित करें। जिससे वातावरण बने और पराली न जले। आज हमें पर्यावरण के लिए बहुत संवेदनशील होना पड़ेगा। दिल्ली में अभी बहुत अधिक प्रदूषण है। कहा कि, कार्बन उत्सर्जन न हो। पर्यावरण प्रदूषण न हो। इसमें समाज की, सबकी सहभागिता की जरूरत है। मुख्यमंत्री बघेल राजनांदगांव में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत दौरे पर हैं। 

हर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को 2 करोड़

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि गौठान में बहुत अच्छी योजना संचालित है। गौठान में विभिन्न गतिविधियों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि, हर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हमारा प्रयास है कि जो उत्पादन हुआ है उसकी बिक्री हो जाए। रीपा में ऐसी गतिविधि का संचालन करें, जिसकी मार्केट में डिमांड हो इसके लिए निर्देशित किया है। मिलेट प्रोसेसिंग प्लांट, इमली प्रोसेसिंग प्लांट है। इन उत्पादों की बिक्री अन्य राज्यों में भी हो सके, इस दिशा में काम कर रहे हैं।

रीपा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि, सी-मार्ट खोला गया है। मार्केट को ध्यान में रखा जाए। अगर मार्केट में डिमांड है, तो उन वस्तुओं के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि, गौठान में जो नहीं हो रहा है,वह रीपा में कराएं। रीपा अलग तरह की योजना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाना है। अपने दायरे को बढ़ा कर लाभ लें। दंतेवाड़ा में 4 डेनेक्स संचालित हैं। जिन्हें अच्छा मार्केट मिल गया है। ढेंकी का चावल फेमस हो रहा है। ऐसे प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाए, जिसके लिए अच्छा मार्केट हो। 

युवा मितान क्लब के सदस्यों को ट्रेनिंग दें

सीएम बघेल ने अफसरों से कहा, युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा जुड़े हुए हैं। इसके मध्यम से शासकीय योजना का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। इसके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएं। क्लब के सदस्यों को ट्रेनिंग दें। अवैध शराब और अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करें। कहा कि क्लब में शासकीय योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण दें, ताकि वे दूसरों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करें।

सड़कें सुधारें, अवैध प्लॉटिंग रोकें

मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि सड़कों की स्थिति सुधारें। खराब सड़क जल्द ठीक करें। मोबाइल यूनिट पहुंच विहीन गांवों में पहुंचे। जंगल के क्षेत्र के गांवों में मोबाइल यूनिट की व्यवस्था हो। शिक्षकों की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि, झुरा डाबरी में अवैध प्लाटिंग की शिकायत आ रही है। इस पर रोक लगाएं।  प्रारंभिक तौर पर ही इस पर रोक लगा लें। जिससे बाद में समस्या नहीं होगी। डोंगरगढ़ में अन्य राज्य के लोग आते हैं, यहां सफाई पर विशेष ध्यान दें। अवैध शराब, सट्टा-जुआ  पर रोक लगाएं।

Leave a Reply

Next Post

कुसमुंडा खदान में फिर हुआ हादसा, 20 फीट की ऊंचाई से गिर कर मजदूर की मौत, बैकर में कर रहा था पेंटिंग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   कोरबा 16 नवंबर 2022। कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में हादसों का दौर जारी है लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है की कुसमुंडा खदान में समानता कंपनी के बनाये गए बैकर में ऊंचाई पर चढ़कर पेंटिंग का कार्य कर […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा