
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 21 अक्टूबर 2023। फिल्म ‘किल’ के बाद करण जौहर और गुनीत मोंगा ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। दोनों फ्रेंच कॉमेडी क्लासिक ‘द अनटचेबल्स’ का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं, जिसे करण के धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत के सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूसर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को कॉलिन डीकुन्हा निर्देशित करेंगे। बता दें कि मूल रूप से ‘द अनटचेबल्स’ 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन ओलिवियर नकाचे और एरिक टोलेडानो ने किया था।
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं करण जौहर
‘द अनटचेबल्स’ फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। फिल्म में ओमर साई और फ्रांस्वा क्लुजेट लीड रोल में नजर आए और दोनों ने शानदार अभिनय किया। अब करण और गुनीत ने इसे हिंदी में बनाने का जिम्मा लिया है। अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर करण जौहर ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म ‘द अनटचेबल्स’ पर काम करना एक तरह की क्रिएटिव चुनौती है। लेकिन, यह एक थ्रिलिंग अवसर है’।
गुनीत मोंगा ने जताई खुशी
करण जौहर ने आगे कहा, ‘हम इस फ्रांसीसी फिल्म के मूल सार को अपनी सांस्कृतिक विविधताओं के साथ भारतीय दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं। गुनीत के साथ एक बार फिर काम करते हुए बेहद खुशी हो रही है, मुझे यकीन है कि यह प्रोजेक्ट दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा’। ‘द अनटचेबल्स’ को लेकर गुनीत मोंगा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘यह एक आइकॉनिक फिल्म है। इसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। भारतीय और हिंदी दर्शकों के लिए इसका निर्माण करना खुशी की बात है’।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी ‘किल’
गुनीत का कहना है, ‘हाई एक्शन फिल्म ‘किल’ के बाद हमने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ साझेदारी की है। निर्देशक कॉलिन डीकुन्हा ने भी फिल्म के निर्देशन को लेकर खुशी जाहिर की’। बता दें कि इस साल मई में धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के साझेदारी की बात सामने आई थी। दोनों की पहली फिल्म ‘किल’ का टोरंटों फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो गया था। इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है।