छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर 27 अगस्त 2022। बिलासपुर में चार माह पहले लव मैरिज करने वाला युवक शनिवार को पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने SP ऑफिस पहुंच गया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी एक माह से गायब है और वह नगदी और जेवर लेकर भाग गई है। युवक का आरोप है कि उसने दूसरी शादी कर ली है। उसने पूरे मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की। लेकिन, पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है। युवक ने बताया कि वह इतना परेशान है कि उसे अब जीना ही नहीं है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है
इधर, पुलिस का कहना है कि युवक बहुत परेशान है। उसे समझाइश देकर काउंसलिंग कराने के लिए महिला थाने भेजा गया है। जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा ने कुछ महीने पहले लड़की से लव मैरिज किया था। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद उसकी पत्नी उससे विवाद करने लगी।
रायपुर में होने की बात आई सामने
अमितेश ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे धमकाती थी। गायब होने के बाद उसके रायपुर के पुरानी बस्ती में होने की जानकारी मिली है। वह अपने घरवालों को भी रायपुर में रहने की बात कहती है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी गहने और नगदी लेकर गई है और उल्टा उसके ऊपर आरोप लगाती है। कहती थी कै मैं तुम्हें ही दहेड़ प्रताड़ना के मामले में फंसा दूंगी।
युवक बोला- दूसरी शादी कर मुझे ब्लैकमेल कर रही
अमितेश का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जाने और दूसरी शादी करने की धमकी देती थी। अब वह रायपुर में दूसरी शादी कर रही है। वहीं, उसे वह धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है। इससे मैं काफी परेशान हूं।
बोतल में पेट्रोल डालकर SP ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे अमितेश को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे समझाइश देकर महिला थाने भेजा। इस दौरान अमितेश ने बताया कि उसकी पत्नी को खोजने में पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है और अब वह उल्टा उसे धमका रही है। वहीं, पुलिस वाले उसका कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे वह तंग आ चुका है।
इस मामले में एडिशनल SP ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने कहा कि युवक ने लव मैरिज किया था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। पहले भी उनका काउंसिलिंग कराया गया था। लड़की ने अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात कही है। युवक को फिर से दोबारा काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही महिला थाना प्रभारी को काउंसिलिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।