एक माह पहले नगदी व जेवर लेकर भाग गई पत्नी, इधर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने SP ऑफिस पहुंचा पति

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

बिलासपुर 27 अगस्त 2022। बिलासपुर में चार माह पहले लव मैरिज करने वाला युवक शनिवार को पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने SP ऑफिस पहुंच गया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी एक माह से गायब है और वह नगदी और जेवर लेकर भाग गई है। युवक का आरोप है कि उसने दूसरी शादी कर ली है। उसने पूरे मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की। लेकिन, पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है। युवक ने बताया कि वह इतना परेशान है कि उसे अब जीना ही नहीं है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है

इधर, पुलिस का कहना है कि युवक बहुत परेशान है। उसे समझाइश देकर काउंसलिंग कराने के लिए महिला थाने भेजा गया है। जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा ने कुछ महीने पहले लड़की से लव मैरिज किया था। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद उसकी पत्नी उससे विवाद करने लगी।

रायपुर में होने की बात आई सामने

अमितेश ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे धमकाती थी। गायब होने के बाद उसके रायपुर के पुरानी बस्ती में होने की जानकारी मिली है। वह अपने घरवालों को भी रायपुर में रहने की बात कहती है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी गहने और नगदी लेकर गई है और उल्टा उसके ऊपर आरोप लगाती है। कहती थी कै मैं तुम्हें ही दहेड़ प्रताड़ना के मामले में फंसा दूंगी।

युवक बोला- दूसरी शादी कर मुझे ब्लैकमेल कर रही
अमितेश का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जाने और दूसरी शादी करने की धमकी देती थी। अब वह रायपुर में दूसरी शादी कर रही है। वहीं, उसे वह धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है। इससे मैं काफी परेशान हूं।

बोतल में पेट्रोल डालकर SP ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे अमितेश को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे समझाइश देकर महिला थाने भेजा। इस दौरान अमितेश ने बताया कि उसकी पत्नी को खोजने में पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है और अब वह उल्टा उसे धमका रही है। वहीं, पुलिस वाले उसका कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे वह तंग आ चुका है।

इस मामले में एडिशनल SP ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने कहा कि युवक ने लव मैरिज किया था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। पहले भी उनका काउंसिलिंग कराया गया था। लड़की ने अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात कही है। युवक को फिर से दोबारा काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही महिला थाना प्रभारी को काउंसिलिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Next Post

कर्नाटक सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप, दो स्कूल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 27 अगस्त 2022। कर्नाटक के 13000 स्कूलों ने बसवराज बोम्मई सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस संबंध में दो स्कूल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकेंड्री स्कूल और रजिस्टर्ड अनएडेड प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च