एक माह पहले नगदी व जेवर लेकर भाग गई पत्नी, इधर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने SP ऑफिस पहुंचा पति

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

बिलासपुर 27 अगस्त 2022। बिलासपुर में चार माह पहले लव मैरिज करने वाला युवक शनिवार को पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने SP ऑफिस पहुंच गया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी एक माह से गायब है और वह नगदी और जेवर लेकर भाग गई है। युवक का आरोप है कि उसने दूसरी शादी कर ली है। उसने पूरे मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की। लेकिन, पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है। युवक ने बताया कि वह इतना परेशान है कि उसे अब जीना ही नहीं है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है

इधर, पुलिस का कहना है कि युवक बहुत परेशान है। उसे समझाइश देकर काउंसलिंग कराने के लिए महिला थाने भेजा गया है। जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा ने कुछ महीने पहले लड़की से लव मैरिज किया था। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद उसकी पत्नी उससे विवाद करने लगी।

रायपुर में होने की बात आई सामने

अमितेश ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे धमकाती थी। गायब होने के बाद उसके रायपुर के पुरानी बस्ती में होने की जानकारी मिली है। वह अपने घरवालों को भी रायपुर में रहने की बात कहती है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी गहने और नगदी लेकर गई है और उल्टा उसके ऊपर आरोप लगाती है। कहती थी कै मैं तुम्हें ही दहेड़ प्रताड़ना के मामले में फंसा दूंगी।

युवक बोला- दूसरी शादी कर मुझे ब्लैकमेल कर रही
अमितेश का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जाने और दूसरी शादी करने की धमकी देती थी। अब वह रायपुर में दूसरी शादी कर रही है। वहीं, उसे वह धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है। इससे मैं काफी परेशान हूं।

बोतल में पेट्रोल डालकर SP ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे अमितेश को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे समझाइश देकर महिला थाने भेजा। इस दौरान अमितेश ने बताया कि उसकी पत्नी को खोजने में पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है और अब वह उल्टा उसे धमका रही है। वहीं, पुलिस वाले उसका कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे वह तंग आ चुका है।

इस मामले में एडिशनल SP ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने कहा कि युवक ने लव मैरिज किया था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। पहले भी उनका काउंसिलिंग कराया गया था। लड़की ने अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात कही है। युवक को फिर से दोबारा काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही महिला थाना प्रभारी को काउंसिलिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Next Post

कर्नाटक सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप, दो स्कूल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 27 अगस्त 2022। कर्नाटक के 13000 स्कूलों ने बसवराज बोम्मई सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस संबंध में दो स्कूल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकेंड्री स्कूल और रजिस्टर्ड अनएडेड प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए