मान के मंत्री का बड़ा बयान: पंजाब वित्तीय संकट में, केंद्र सरकार मदद कर निभाए अपना फर्ज

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

चंडीगढ़ 23 अगस्त 2022। पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मोहाली में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब ने देश के लिए अनेक लड़ाइयां लड़ीं। सरहदों की रक्षा हो या देश का अन्न भंडारण करके लोगों का पेट भरने का काम पंजाब ने किया किया है। लेकिन आज पंजाब वित्तीय संकट के बुरे दौर से गुजर रहा है। इसलिए केंद्र को अपना फर्ज समझते हुए राज्य को इस संकट से बाहर निकालने में खुले दिल से मदद करनी चाहिए। दरअसल, पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे।  पंचायतों में विषय आधारित दृष्टिकोण से विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) के स्थानीयकरण के बारे में दो दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन जीरकपुर के एक निजी रिजॉर्ट में किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय पंचायत राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और पंजाब के ग्रामीण विकास, कृषि और प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किया। 

इस दौरान कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब ने देश की आजादी के लिए आगे बढ़कर बड़ा योगदान दिया है, इसमें चाहे सरहदों की रक्षा हो या देश का अन्न भंडार भरकर लोगों का पेट भरने का काम हो। मगर आज पंजाब वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार को अपना फर्ज समझते हुए राज्य को इस संकट से बाहर निकालने में खुले दिल से मदद करनी चाहिए। जबकि पंजाब की 63 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और गांवों का सर्वपक्षीय विकास तभी संभव है अगर केंद्र सरकार गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं, पीने वाला पानी, खेल सुविधाएं, तालाबों के रख-रखाव आदि के लिए अधिक से अधिक धन उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फर्ज इसलिए भी बनता है क्योंकि पंजाब जीएसटी के तौर पर एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में केंद्र को देता है। इसके साथ ही पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे हटाने की नई पहल की और पिछले पांच महीनों के दौरान लगभग नौ हजार पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे हटाकर सरकार की आय में वृद्धि की है। जबकि पंजाब में पहली बार राज्य की 13 हजार ग्राम पंचायतों में से 12 हजार पंचायतों के ग्राम सभा सत्र करवाए गए हैं। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना की और कहा कि गांवों के विकास के लिए राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस करवाने वाला पंजाब पहला राज्य बना है और राज्य सरकार ने दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का बहुत बढ़िया प्रबंध किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार केंद्रीय योजनाओं के मुताबिक जो भी प्रस्ताव भेजेगी, उसके लिए जरूरी धन जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं में तकनीकी खामियों के कारण फंड रुके हैं। खामियों को दूर कर फंड जारी करवाने के लिए हल निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

भारत-पाक मैच से पांच दिन पहले भारतीय कोच कोरोना संक्रमित, कैसे होगी टीम इंडिया की तैयारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 23 अगस्त 2022। एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि टीम […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए