छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
हनुमानगढ़ 03 जून 2022। कश्मीर के कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकाई देहाती बैंक में आतंकियों की गोलीबारी में जान गंवाने वाले बैंक मैनजर विजय बेनीवाल का उनके पैतृक गांव भगवान में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। विजय बेनीवाल के छोटे भाई अनिल ने उन्हें मुखाग्नि दी, विजय के अंतिम संस्कार में गांव के सैंकड़ों लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय और विजय कुमार अमर रहे के नारे लगाए। विजय की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी कोहराम मचा है। बीते एक हफ्ते पहले ही विजय कुलगाम शाखा में पदस्थ हुए थे। विजय की मौत से लोगों में गुस्सा है।
दो दिन पहले विजय ने की थी परिजनों से बात
बेटे की मौत पर पिता का बयान आया है उनका कहना है कि बेटा ब्रांच मैनेजर बनने के लिए पढ़ाई कर रहा था, हम चाहते थे कि वह राजस्थान आ जाए। दो दिन पहले ही उससे फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। विजय की शादी करीब दो महीने पहले हुई थी। वहीं, करीब 20 दिन पहले विजय का छोटा भाई अनिल विजय की पत्नी को अरेह मोहनपोरा छोड़ कर आया था। गुरुवार को आंतकियों ने बैंक में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सीएम ने व्यक्त किया शोक
विजय बेनीवाल की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। सीएम ने लिखा कि ‘जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.’