MP पंचायत चुनाव: OBC आरक्षण पर कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका लगाएगी सरकार, शिवराज का विदेश दौरा रद्द

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

भोपाल 10 मई 2022। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में 15 दिन में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है। इस बार OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के बिना ही पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। इस पर राज्य सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल करने जा रही है। बदलते सियासी घटनाक्रम की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा रद्द  कर दी है। शिवराज 14 से 22 मई तक विदेश यात्रा पर जाने वाले थे। 

इंदौर में अगले साल 7 और 8 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसके जरिए प्रदेश में इन्वेस्टमेंट लाने की कोशिश की जा रही है। इसी के सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान ने विदेश यात्रा की योजना बनाई थी। वे दुनियाभर के बड़े उद्योगपतियों से मिलकर उन्हें मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित करने वाले थे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के पंचायत चुनाव पर आए फैसले के बाद शिवराज ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि मेरी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कोर्ट का निर्णय स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व को प्रभावित करने वाला है। इस वजह से राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुन: संशोधन याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। मेरा 14 मई से मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश प्रवास तय था, लेकिन इस समय न्यायालय में पुन: अपना पक्ष रखना तथा पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकता है। इस वजह से मैं अपनी प्रस्ताावित विदेश यात्रा निरस्त कर रहा हूं। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद मंत्रालय में विदेश यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठकों को भी रद्द कर दिया गया है।  

नगरीय प्रशासन मंत्री का इंदौर दौरा रद्द
मध्य प्रदेश के नगरीय प्रसासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का इंदौर दौरा भी रद्द कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपी है। इसे लेकर वे कानूनी संभावनाओं को तलाशने नई दिल्ली भी जा सकते हैं। वैसे, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने भूपेंद्र सिंह के बार-बार टल रहे इंदौर दौरे पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्रीजी ने इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर उनसे भोपाल मिलने आए शहर के प्रबुद्धजनो को आश्वासन दिया था कि वे इंदौर आकर सबसे इस संबंध में बात करेंगे। उनका इंदौर आना दूसरी बार निरस्त हो गया है।  

Leave a Reply

Next Post

बुलडोजर पर सवार एमसीडी: दिल्ली के कई इलाकों में आज भी चलेगा निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 11 मई 2022। दिल्ली के तीनों नगर निगम क्षेत्रों में बुधवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलेगा। इसमें नजफगढ़ समेत कई इलाके शामिल हैं। बता दें कि निगम 4 मई से 13 मई के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है जिसके तहत […]

You May Like

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकारों से चर्चा....|....देवघर में बम हमले में स्कूल प्रिंसिपल की मौत; रांची में घर में आग लगने से दंपती की जलकर मौत....|....राज्यपाल और कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंचे सीएम साय, त्रिवेणी संग में लगाई पवित्र डुबकी....|....शिवरीनारायण मेले में की हत्या: आपस में टकराने पर हुआ विवाद, 13 लड़कों ने पीट-पीटकर एक युवक की ले ली जान....|....'देश का भविष्य खतरे में', आदित्य ठाकरे बोले- हमें नहीं पता हमारा वोट कहा जा रहा.......|....भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नहीं खेलेगा अभ्यास मैच, बीसीसीआई ने इस कारण लिया फैसला....|....लोकप्रिय गायक प्रभाकर कारेकर का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस....|....'मेरे रहते बिहार में भाजपा नहीं बना सकती सरकार', लालू प्रसाद के इस इस बयान पर मचा बवाल....|....राज्यसभा में वक्फ बिल संबंधी JPC की रिपोर्ट पेश, खरगे बोले- फर्जी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं कर सकते....|....एकता आर कपूर ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी