छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 20 अप्रैल 2022। आईपीएल 2022 का आधा सीजन लगभग पूरा हो चुका है। सभी टीमों को कुल 14 मैच खेलने हैं और दिल्ली को छोड़कर सभी टीमों ने कम से कम छह मैच खेल लिए हैं। इसके बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। बैंगलोर के पास भी गुजरात के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन रन रेट कम होने के कारण यह टीम दूसरे स्थान पर है। अब तक गुजरात की टीम सबसे मजबूत नजर आई है, लेकिन हार्दिक की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर है, जबकि बैंगलोर की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन गेंदबाजी में थोड़ी कमी दिखी है। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज राजस्थान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों दमदार हैं, लेकिन इस टीम के पास ऑलराउंडर नहीं हैं।
वहीं मुंबई और चेन्नई का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी दो स्थानों पर काबिज हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों टीमों को लगभग हर मैच जीतना होगा। आरसीबी और लखनऊ के मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की सूची में भी बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं और अंक तालिका की स्थिति कैसी है।
अंक तालिका की स्थिति
छह मैच में पांच जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं बैंगलोर सात में से पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बरकरार है। राजस्थान तीसरे और लखनऊ चौथे स्थान पर है। हैदराबाद की टीम पांचवें स्थान पर आ चुकी है। अच्छी शुरुआत के बाद कोलकाता की टीम बेपटरी हो गई है और छठे स्थान पर है। पंजाब सातवें और दिल्ली आठवें स्थान पर है। मुंबई और चेन्नई अंक तालिका की आखिरी दो टीमें हैं। दोनों ने छह-छह मैच खेले हैं, लेकिन चेन्नई के पास दो अंक हैं, जबकि मुंबई का खाता नहीं खुला है।
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं लोकेश राहुल इस साल भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। राहुल ने 265 रन बनाए हैं और बटलर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने छह मैचों में 17 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज टी नटराजन के पास 12 विकेट हैं। इसके बाद रेस में शामिल बाकी तीन गेंदबाजों के नाम 11 विकेट हैं।