छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 18 अक्टूबर 2021। लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर देश के कई राज्यों में किसानों का ‘रेल रोको अभियान’ सोमवार को सुबह ही शुरू हो गया। इसका असर पश्चिम यूपी, दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में देखने को मिल रहा है। खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में किसान कई जगह रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं और इसके चलते ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने की मांग करते हुए किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
किसानों ने रेलवे ट्रैक्स को जाम कर रखा है, लेकिन अब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण बना हुआ है। किसान आंदोलनकारियों की मांग है कि तीनों नए कृषि कानूनों को खत्म किया जाए। इन मांगों के साथ किसान करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और कई हाईवे ब्लॉक हैं। किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान का ऐलान किया था। हालांकि पंजाब के फिरोजपुर में एक घंटे पहले ही किसानों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया। हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है। किसानों के रेल रोको अभियान के चलते हजारों लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोग ट्रेनों में बैठे हुए हैं और जहां-तहां गाड़ियों को रोकना पड़ा है। यही नहीं बड़ी संख्या में लोगों को रोडवेज से सफर करना पड़ रहा है।
अबतक 30 जगहों पर रेल रोको आंदोलन का असर
नॉर्दन रेलवे का संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन पर बयान आया है। उत्तर रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि अबतक 30 जगहों पर इसका असर है। वहीं 8 ट्रेनों को रेगुलेट करना पड़ा है।
हापुड़ जिले में पुलिस और प्रशासन अलर्ट
लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर हापुड़ जिले में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, गढ़मुक्तेश्वर में किसानों द्वारा ट्रेन रोकने की तैयारी को लेकर रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने दिशा निर्देश दिए। सिंभावली रेलवे स्टेशन पर भी पुलिसकर्मी और तहसीलदार तैनात हैं।