पश्चिम एशिया में बढ़ेगी भारत की धमक, अमेरिका-इजरायल के साथ बन रहा एक और क्वाड संगठन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 18 अक्टूबर 2021। अमेरिका के साथ क्वाड संगठन में शामिल भारत अब ऐसे ही एक और संगठन का हिस्सा बन सकता है। यह नया संगठन अमेरिका, इजरायल, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बन सकता है। सोमवार शाम को इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है। इसमें चारों देशों के बीच समन्वय और आर्थिक साझेदारी को लेकर बातचीत की जाएगी। पश्चिम एशिया क्षेत्र में इस संगठन की अहम भूमिका हो सकती है। यह मीटिंग भी ऐसे वक्त में होने वाली है, जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर इजरायल के दौरे पर गए हैं। इन 4 देशों की मीटिंग से पहले इजरायल-यूएई और भारत के बीच कूटनीतिक वार्ता हो चुकी है। 

यही नहीं बीते सप्ताह ही अमेरिका-इजरायल औैर यूएई के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। इजरायल और अरब देशों के बीच हुए अब्राहम अकॉर्ड को लेकर यह मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के दौरान यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल-नहयान ने कहा कि वह जल्दी ही इजरायल का दौरा करेंगे। उनका कहना था कि दोनों देशों के बीच बढ़ रहे द्विपक्षीय संबंधों से हम प्रभावित हैं। इस मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था, ‘हम यह मानते हैं कि फलीस्तीन और इजरायल के लोगों का हक है कि वे सुरक्षित, शांति पूर्ण और आजादी के साथ रह सकें। हम इसके लिए प्रयास करते रहेंगे।’

यही नहीं इन तीन देशों की मीटिंग के दौरान ईरान को लेकर भी बात हुई थी, जिस पर न्यूक्लिय़र डील से पीछे हटने का आरोप लग रहा है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर 17 से 21 अक्टूबर तक इजरायल के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस दौरान वह विदेश मंत्री के अलावा पीएम और राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। इजरायल और भारत के बीच बीते कुछ सालों में संबंध काफी बेहतर हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 2017 में इजरायल के दौरे पर गए थे। यह किसी भी भारतीय पीएम की ओर से इजरायल का पहला दौरा था। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच नॉलेज बेस्ड पार्टनरशिप बढ़ी है। इसके अलावा मेक इन इंडिया में भी भारत को इजरायल की ओर से कुछ मदद मिली है।

Leave a Reply

Next Post

मांझी की पीएम मोदी से अपील: बिहारियों को सौंपें कश्मीर, 15 दिनों में सुधार नहीं दिए तो कहिएगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   पटना 18 अक्टूबर 2021। कश्‍मीर में दो मजदूरों की हत्‍या को लेकर बिहार में लोग गुस्‍से और गम से भरे हैं। राजनीतिक दल और नेता भी इस गुस्‍से को अभिव्‍यक्ति देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने […]

You May Like

टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए....|....एयरबीएनबी पर सारा अली खान लेकर आ रही हैं एक्सक्लूसिव वेलनेस एवं योगा रिट्रीट....|....सीएम साय दिल्ली के लिए हुए रवाना, भरतमंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल....|....कबीरधाम के एमपी-सीजी बॉर्डर पर पधारे गजराज, जंगल में मौजूद है चार हाथी, वन विभाग हाई अलर्ट....|....मणिपुर के सीएम बोले- छह लोगों की हत्या के दोषी जल्द होंगे कठघरे में खड़े....|....महाराष्ट्र में 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान, वोटिंग में मुंबई सिटी काफी पीछे....|....सीएम ममता ने 140 अवैध होटलों को गिराने की कार्रवाई रोकी, कहा- राज्य में बुलडोजर की अनुमति नहीं....|....'महिलाओं-बच्चों की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध', सीएम सिंह बोले- दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे....|....ककराैली में बवाल, मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप, हंगामा, पुलिस पर पथराव....|....यूपी उपचुनाव: मतदान के बीच अखिलेश का भाजपा पर आरोप, कहा- प्रशासन की मदद से वोट करने से रोकने की हो रही कोशिश