स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा में ड्रोन से निपटना बड़ी चुनौती, घुसपैठ की फिराक में आतंकी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 19 जुलाई 2021। बॉर्डर और अन्य जगहों पर लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं। एक बार तो वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से हमला भी हो चुका है। इसके बाद ड्रोन दिखने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसे में इस साल स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में ड्रोन से निपटना एक बड़ी चुनौती है। वायुसेना स्टेशन पर हमले के बाद करीब 20 बार ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार अगला एक महीना बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए ड्रोन से निपटना कड़ी चुनौती होगी। सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन बड़े स्तर पर स्वतंत्रता दिवस से पहले ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियार भेजना चाहते हैं, ताकि कश्मीर में मौजूद आतंकियों तक ओजी वर्करों की मदद से हथियार पहुंचाए जाएं। यही नहीं, आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बड़े हमले को अंजाम भी दे सकते हैं। इसके लिए अगले एक महीने तक ड्रोन से हथियार फेंकने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर एक प्रयास किया जा रहा है। जहां पर जिस तरह की सुरक्षी की आवश्यकता है, वहां पर उसी हिसाब से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। नाकों को बढ़ाया जा रहा है। रात के समय गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं। 

टनल से घुसपैठ की फिराक में आतंकी

सूत्रों का कहना है कि आतंकी बॉर्डर पर टनल से घुसपैठ की फिराक में हैं। दरअसल, बरसात के मौसम में जमीन में काफी नमी रहती है। इससे जमीन को खोदना आसान हो जाता है। इसलिए आतंकी फिराक में हैं और बॉर्डर पर घनी झाड़ियों वाले किसी क्षेत्र में टनल खोदकर घुसपैठ कर सकते हैं।  

एलओसी पर लगे ड्रोन जैमर का ट्रायल

सीमा पर लगातार ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने भी इससे निपटने की तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि पुंछ और राजोरी जिले की एलओसी पर सेना की ओर से ड्रोन जैमर लगाए गए हैं। इनका ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, सेना का भी मानना है कि यह एक बड़ी चुनौती है। लेकिन इससे निपटने का हर बंदोबस्त किया जा रहा है। ताकि इन पर नजर रखी जा सके। साथ ही सेना अपने नाइट विजन तंत्र और थर्मल इमेज के माध्यम से भी नजर रख रही है।

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली पुलिस के साथ किसानों की बैठक का नहीं निकला कोई नतीजा, आज फिर बातचीत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 19 जुलाई 2021। किसानों ने 22 जुलाई से संसद मार्च का आह्वान किया हुआ है। दिल्ली पुलिस किसानों को ऐसा न करने पर मनाने में जुटी है। रविवार को किसानों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच सिंघु बॉर्डर पर बैठक हुई। पुलिस अधिकारियों […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए