किराया में बढ़ोतरी समेत दो मांगों को लेकर आज से यात्री बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 13 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में निजी यात्री बस संचालकों ने यात्री किराया में बढ़ोतरी समेत दो मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली ने मंगलवार को यहां बताया कि आज रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर महासंघ ने एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना दिया।

अली ने बताया कि 13 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बसों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है। इससे राज्य के 12 हज़ार बसों के पहिये थम जाएंगे और मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस संचालक डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बस संचालन में असमर्थ साबित हो रहे हैं। महासंघ ने यात्री किराया में बढ़ोतरी समेत दो मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया है। महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में डीजल के मूल्य में लगभग 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। जिससे बसों की प्रतिदिन की सकल आय से ज्यादा खर्च में बढ़ोतरी हो गई है।

अली ने कहा कि बस संचालक पिछले साल मार्च में कोरोना के प्रकोप के बाद से अलग-अलग समय पर लगाए गए लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे थे और अब डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि महासंघ की दूसरी मांग उस नियम को रद्द करने की है जिसमें कहा गया है कि केवल दो महीने तक उपयोग में नहीं आने वाले वाहनों के कर के भुगतान में छूट दी जाएगी।

अली ने बताया कि 2009 में (राज्य में भाजपा सरकार के दौरान) बनाए गए नियम के अनुसार वाहन संचालकों को उन वाहनों का भी कर देना होता है जो दो महीने से अधिक समय तक उपयोग में नहीं हैं। अली ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी बसों की हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a Reply

Next Post

कांवड़ यात्रा को क्यों दी परमिशन? सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 14 जुलाई 2021। कोरोना संकट के बीच कांवड़ यात्रा को अनुमति दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से यूपी और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है। शीर्ष अदालत ने सरकारों को नोटिस जारी कर कांवड़ यात्रा को परमिशन दिए जाने को […]

You May Like

भीषण तूफान का खतरा, 11 राज्यों में भारी बारिश और ठंड में बढ़ोतरी का अलर्ट: IMD ने जारी किया ताजा अपडेट....|....'बंगाल की राजनीति के लिए कैंसर हैं हिंसा और भ्रष्टाचार', मुर्शिदाबाद की घटना पर राज्यपाल ने जताया गुस्सा....|....मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, क्या टूटेंगे पिछले सभी रिकॉर्ड?....|....'माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान में भारत के लिए अपार संभावनाएं', रक्षा शिखर सम्मेलन 2024 में बोले सोमनाथ....|....मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमले के सात आरोपी गिरफ्तार; सहमे मंत्री ने पुश्तैनी घर पर सुरक्षा बढ़ाई....|....वायनाड में प्रियंका दो लाख से ज्यादा वोटों से आगे; नांदेड़ में कांग्रेस-भाजपा में लड़ाई....|....पीएम मोदी को वैश्विक शांति पुरस्कार, अमेरिका में बने भारतीय-अमेरिकी अल्पसंख्यकों के संगठन ने किया एलान....|....भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही: भूपेश बघेल....|....मानुषी छिल्लर अपने पहले लाइव प्रदर्शन से आईएफएफआई के मंच पर लगाएंगी आग....|....रेगिस्तान के गुलाब की तरह खिलने वाला शैल ओसवाल और उर्वशी रौतेला का प्रेम गीत "रब्बा करे" रिलीज़