कोरोना वैक्‍सीन : अब 24 घंटे लगवा सकेंगे कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की घोषणा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 03 मार्च 2021। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब टीकाकरण शुरू होने का इंतजार नहीं करना होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही टीका लगेगा, यह नियम खत्‍म कर दिया गया है। अब निजी अस्‍पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों परअपनी सुविधा के हिसाब से 24 घंटों में से किसी भी वक्‍त वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी। सरकार ने राज्‍य सरकारों को भी यह छूट दी है कि अगर वे चाहें तो सरकारी अस्‍पतालों में भी ये सुविधा दे सकती हैं। केंद्र सरकार के अनुसार, राज्यों को 5 करोड़ डोज भेजी जा चुकी हैं।

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए हुआ फैसला

डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक, सरकार ने यह फैसला टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए किया है। उन्‍होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं।” सरकार ने मंगलवार को निजी अस्‍पतालों को टीकाकरण केंद्र बनाने से जुड़ी शर्तों में भी ढील दी थी।

सभी निजी अस्‍पतालों को वैक्‍सीन देने की छूट

केंद्र सरकार ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्‍स में वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने की अनुमति दे दी है। पहले यह नियम था कि आयुष्‍मान भारत, CGHS या राज्‍य सरकार की योजनाओं में शामिल निजी अस्‍पतालों में ही टीकाकरण होगा। अब कहा गया है कि जिन निजी अस्पतालों में तय मानदंडों का पालन किया जा रहा है, उन्हें वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाए।

दूसरी डोज रीशेड्यूल करने का भी विकल्‍प

वैक्‍सीन का पहला शॉट लगने के बाद अपने आप उसी अस्‍पताल में दूसरी डोज के लिए बुकिंग हो जाएगी। अगर दूसरी डोज वाली तारीख को व्‍यक्ति किसी और शहर में है तो वह अपनी बुकिंग को रीशेड्यूल भी कर सकता है। बुकिंग शेड्यूल का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें। सरकार ने कहा है कि वह इस बात का ध्‍यान रखेगी कि एक शख्‍स को दो अलग-अलग डोज में अलग-अलग वैक्‍सीन न लगे।

कोरोना वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कैसे कराएं?

इस वक्‍त 60 साल से ज्‍यादा उम्र वाले लोगों को टीका लग रहा है। इसके अलावा 45 साल से ज्‍यादा आयु वाले ऐसे लोग जिन्‍हें को-मॉर्बिडिटीज हैं, वे भी टीका लगवा सकते हैं। रजिस्‍टर करने के लिए केवल दो तरीके हैं। एक तो CoWIN पोर्टल और दूसरा आरोग्‍य सेतु ऐप जिसमें CoWIN ऐप को इंटीग्रेट किया गया है। प्‍ले स्टोर पर रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई CoWIN ऐप नहीं है। आप दोनों तरीकों से रजिस्‍ट्रेशन कैसे करा सकते हैं,

जल्‍द शुरू हो सकता है नेजल वैक्‍सीन का ट्रायल

Covaxin बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोविड-19 के लिए एक नेजल वैक्‍सीन भी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले हफ्ते से इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। यह सिंगल डोज वैक्सीन अमेरिका के सेंट लुई स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर तैयार की गई है।

Leave a Reply

Next Post

कर्ज का बोझ विरासत में मिला, भुगतान कर रही है भूपेश सरकार

शेयर करेकांग्रेस ने भाजपा पर किया तीखा हमला छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 03 मार्च 2021। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने एक बयान जारी करते हुए यह कहा है कि रमन सरकार में हुई आर्थिक गड़बड़ियों और पैसे की बंदरबांट के कारण जो कर्ज का बोझ हमें विरासत में मिला है उसकी […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए