कोरोना वैक्‍सीन : अब 24 घंटे लगवा सकेंगे कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की घोषणा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 03 मार्च 2021। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब टीकाकरण शुरू होने का इंतजार नहीं करना होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही टीका लगेगा, यह नियम खत्‍म कर दिया गया है। अब निजी अस्‍पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों परअपनी सुविधा के हिसाब से 24 घंटों में से किसी भी वक्‍त वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी। सरकार ने राज्‍य सरकारों को भी यह छूट दी है कि अगर वे चाहें तो सरकारी अस्‍पतालों में भी ये सुविधा दे सकती हैं। केंद्र सरकार के अनुसार, राज्यों को 5 करोड़ डोज भेजी जा चुकी हैं।

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए हुआ फैसला

डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक, सरकार ने यह फैसला टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए किया है। उन्‍होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं।” सरकार ने मंगलवार को निजी अस्‍पतालों को टीकाकरण केंद्र बनाने से जुड़ी शर्तों में भी ढील दी थी।

सभी निजी अस्‍पतालों को वैक्‍सीन देने की छूट

केंद्र सरकार ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्‍स में वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने की अनुमति दे दी है। पहले यह नियम था कि आयुष्‍मान भारत, CGHS या राज्‍य सरकार की योजनाओं में शामिल निजी अस्‍पतालों में ही टीकाकरण होगा। अब कहा गया है कि जिन निजी अस्पतालों में तय मानदंडों का पालन किया जा रहा है, उन्हें वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाए।

दूसरी डोज रीशेड्यूल करने का भी विकल्‍प

वैक्‍सीन का पहला शॉट लगने के बाद अपने आप उसी अस्‍पताल में दूसरी डोज के लिए बुकिंग हो जाएगी। अगर दूसरी डोज वाली तारीख को व्‍यक्ति किसी और शहर में है तो वह अपनी बुकिंग को रीशेड्यूल भी कर सकता है। बुकिंग शेड्यूल का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें। सरकार ने कहा है कि वह इस बात का ध्‍यान रखेगी कि एक शख्‍स को दो अलग-अलग डोज में अलग-अलग वैक्‍सीन न लगे।

कोरोना वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कैसे कराएं?

इस वक्‍त 60 साल से ज्‍यादा उम्र वाले लोगों को टीका लग रहा है। इसके अलावा 45 साल से ज्‍यादा आयु वाले ऐसे लोग जिन्‍हें को-मॉर्बिडिटीज हैं, वे भी टीका लगवा सकते हैं। रजिस्‍टर करने के लिए केवल दो तरीके हैं। एक तो CoWIN पोर्टल और दूसरा आरोग्‍य सेतु ऐप जिसमें CoWIN ऐप को इंटीग्रेट किया गया है। प्‍ले स्टोर पर रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई CoWIN ऐप नहीं है। आप दोनों तरीकों से रजिस्‍ट्रेशन कैसे करा सकते हैं,

जल्‍द शुरू हो सकता है नेजल वैक्‍सीन का ट्रायल

Covaxin बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोविड-19 के लिए एक नेजल वैक्‍सीन भी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले हफ्ते से इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। यह सिंगल डोज वैक्सीन अमेरिका के सेंट लुई स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर तैयार की गई है।

Leave a Reply

Next Post

कर्ज का बोझ विरासत में मिला, भुगतान कर रही है भूपेश सरकार

शेयर करेकांग्रेस ने भाजपा पर किया तीखा हमला छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 03 मार्च 2021। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने एक बयान जारी करते हुए यह कहा है कि रमन सरकार में हुई आर्थिक गड़बड़ियों और पैसे की बंदरबांट के कारण जो कर्ज का बोझ हमें विरासत में मिला है उसकी […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ