
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ( Varun Dhawan) अपन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके है। 24 जनवरी की रात वरुण और नताशा हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। जिन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है । हर कोई इस नए जोड़े को बधाई दे रहा है।

एक तरफ जहां वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अब वरुण धवन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई है। दरअसल इन तस्वीर को खुद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वरुण धवन ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें हल्दी लगी है और वह आंखों पर चश्मा लगाए सुपरमैन की तरह पोज कर रहे हैं।

वहीं दूसरी फोटो में वरुण धवन को उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ देखा जा सकता है। फोटो से साफ है कि यह सभी लोग दूल्हे के स्क्वॉड के हैं। तस्वीरों में आप ये भी देख सकते है कि सभी ग्रप के लोगों ने जो टी-शर्ट्स पहनी हुई है उनपर लिखा है टीम हम्पटी , टीम रघू, और टीम वीर। पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण ने इसके कैप्शन में लिखा है, ”हल्दी जबरदस्त ढंग से।”

इससे पहले वरुण धवन ने अपने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें से एक में वो शादी के मंडप में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वरुण-नताशा सात-फेरे लेते हुए दिखाई दे रहें है। जिसके कैप्शन में वरुण ने लिखा था – ”जिंदगी भर का प्यार आज मुकम्मल हो गया।”

शादी के लिए वरुण और नताशा ने एक जैसे कलर वाले आउटफिट पहने। उन्होंने ऑफ-व्हाइट आउटफिट पहना जिसमें कढ़ाई काफी बारीकी से काम था। इस आउटफिट में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी। दोनों के ऑटफिट रको फेमेस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था।