किसानों के समर्थन में 30 खिलाड़ी, अवॉर्ड लौटाने के लिए राष्ट्रपति भवन का मार्च, पुलिस ने रोका

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर    

नई दिल्ली 07 दिसंबर 2020। देश की राजधानी में जुटे किसानों के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक हलकों से तो किसान आंदोलन के लिए आवाजें उठ ही रही हैं, साहित्‍य और मनोरंजन जगत की हस्तियां भी पक्ष में आ गई हैं। एथलीट्स भी किसानों के साथ खड़े हो गए हैं। रविवार को जहां बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने नए कृषि कानूनों को वापस न लिए जाने पर राजीव गांधी खेल रत्‍न सम्‍मान लौटाने की धमकी दी थी। सोमवार को 30 खिलाड़ी अपने-अपने अवॉर्ड लौटाने राष्‍ट्रपति भवन के लिए कूच कर गए। हालांक‍ि दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें रास्‍ते में ही रोक दिया।

अपने अवार्ड लौटाना चाहते हैं 30 खिलाड़ी

ये खिलाड़ी राष्‍ट्रपति से मिलकर नए कृषि कानूनों के विरोध में अपने अवॉर्ड वापस करना चाहते थे। इनमें से एक पहलवान करतार सिंह ने कहा कि पंजाब और कुछ अन्‍य जगहों के खिलाड़ी हैं जो अवॉर्ड लौटाना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर तैनाती बढ़ा दी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गई तो वे अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले मार्गों को बंद कर देंगे।

आंदोलनरत किसानों से मिलने पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सिंघू बॉर्डर पहुंचे। उन्‍होंने हजारों किसानों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों का जायजा लिया। एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसान संगठनों के आठ दिसंबर के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया था। दिल्ली-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन स्थल पर दौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के कुछ विधायक भी थे। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम सेवादार की तरह काम कर रहे हैं। मैं यहां मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि किसानों की सेवा के लिए एक सेवादार के तौर पर आया हूं। किसानों का समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही समाधान निकलेगा।’’

आज प्रदर्शन का 12वां दिन, बातचीत हुई फेल

पिछले 11 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जनता से अपील की है कि वे मंगलवार को ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन दें। भारत बंद को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा समर्थन देने के कदम का भी किसानों ने स्वागत किया है। किसान केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, माकपा और द्रमुक ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के बीच अब तक की वार्ता विफल रही है और इसकी छठे दौर की वार्ता बुधवार को होनी है।

Leave a Reply

Next Post

ठीक नहीं है दिलीप कुमार की तबीयत, सायरा बोलीं- दुआ करें सभी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           सायरा बानो और दिलीप कुमार इंडस्ट्री के सबसे चहेेते कपल रहे हैं।  दिलीप कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले एक्टर है और देश के लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं।  दिलीप ने साल 1966 में सायरा से शादी की थी. इस जोड़ी […]

You May Like

पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग....|....झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर को अपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ....|....टीएस सिंहदेव ने की आतंकी हमले की निंदा, कहा- नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को खत्म करने का बनाएं लक्ष्य....|....पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान....|....पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, सभी सुरक्षित, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़....|....रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया घर पर पहली जीत का श्रेय, कोहली बोले- हमने जीत का तरीका ढूंढ लिया है....|....बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत....|....हमले में शामिल आतंकियों पर कार्रवाई, एक का घर बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर....|....अब एलओसी को मानने के लिए बाध्य नहीं भारत, पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा शिमला समझौते का निलंबन....|....राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकार वार्ता