सरकार कुसुम प्लांट हादसा में मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ और घायलों को 50 लाख मुआवजा दे

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

उद्योग एवं श्रम विभाग सेफ्टी जांच करना बंद कर चुका है

कुसुम प्लांट हादसा के लिए जिम्मेदार डायरेक्टर के खिलाफ भी एफआईआर हो

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 12 जनवरी 2025। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मुंगेली जिला के रामपुर गांव के कुसुम स्मेल्टर्स पावर और स्पंज प्लांट हादसा में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि कुसुम प्लांट हादसा सरकार की लापरवाही के कारण हुआ है। सरकार दुर्घटना में मृतक लोगों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा दे और घायलों को 50 लाख रू. मुआवजा के साथ बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा दे और इस हादसे के लिए जिम्मेदार प्लांट के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाये। घटना की न्यायिक जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि उद्योग एवं श्रम विभाग सेफ्टी जांच करना बंद कर चुका है। भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार उद्योगों में हादसे हो रहे। इससे स्पष्ट है कि उद्योग विभाग अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं कर पा रही है समय पर जांच नहीं कर रही है उद्योगों में तय मापदंडों का पालन नहीं करवा पा रही है। उद्योगों में सेफ्टी नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है और इसके पीछे भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार है। भाजपा सरकार को उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों की कोई चिंता नहीं है।प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कुसुम प्लांट अभी निर्माणाधीन है फिर वहां पर उत्पादन कैसे शुरू हो गया? उद्योग विभाग ने क्या वहां पर जाकर सेफ्टी का जांच नहीं किया और जांच किया तो अधूरे प्लांट को शुरू करने की अनुमति कैसे दे दिया? जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए। उद्योग और श्रम विभाग की घोर लापरवाही हादसे का कारण है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 साल के भीतर पूरे प्रदेश में प्लांट एवं अन्य फैक्ट्रियों में हादसा होने की खबर आ रही है जिसके चलते श्रमिकों और अन्य लोगों की मौत एवं घायल होने की घटना हो रही है, आखिर उद्योग विभाग अपने जिम्मेदारियों का पालन क्यों नहीं कर रहे? उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को एवं अन्य लोगों की जान की क्या कोई कीमत नहीं है? फैक्ट्री में हादसा होने के बाद सरकार जांच करने की बात करती है और हादसा से जनता का ध्यान हटाती है। हादसा रोकने के लिए जिम्मेदार विभागों पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है, आखिर कब तक उद्योगों में श्रमिकों और अन्य लोगों की सरकार के लापरवाही के चलते मौत होते रहेगी?

Leave a Reply

Next Post

विष्णु के सुशासन पेज से विपक्षी नेताओं की छवि खराब करना भाजपा सरकार की स्तरहीन राजनीति - कांग्रेस

शेयर करेसीएमओ के ऑफिशियल हैंडल से राजनैतिक पोस्ट लगातार किया जा रहा है भाजपा संगठन कांग्रेस का राजनैतिक मुकाबला नहीं कर पा रहा, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 12 जनवरी 2025। विष्णु का सुशासन पेज जो कि सरकारी प्रचार तंत्र द्वारा चलाया जाता है, इस पेज से […]

You May Like

ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....मंत्री पीयूष गोयल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं....|....भू माफियाओं को संरक्षण देने, जमीन की लूट को आसान बनाने सरकार ने किया है नामांतरण प्रक्रिया में परिवर्तन....|....योद्धा के लुक में सूरज पंचोली का दमदार पोस्टर जारी....|....5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने बिना कनेक्शन के इंडस्ट्री में परचम लहराए....|....'पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा भारत', जेपी नड्डा ने दोहराया सरकार का संकल्प....|....मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानियों को आज छोड़ना होगा भारत, डेडलाइन जारी....|....अस्पताल पहुंचकर किरण सिंह देव ने भरत वर्मा जी का स्वास्थ्य की ली जानकारी....|....स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे वाहन धुलाई केंद्र : राहगीरों के लिए बढ़ता खतरा