पाकिस्तान के स्टेडियमों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य पर आईसीसी की नजर, दुबई में होंगे भारत के अभ्यास मैच

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 09 जनवरी 2025। भारत अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान शुरू करने से पहले दुबई में अभ्यास मैच खेलेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सभी चार स्थानों पर अभ्यास सुविधाओं और आठ भाग लेने वाली टीमों के लिए अभ्यास मैचों के कार्यक्रम पर काम कर रही है। इसके अलावा आईसीसी की नजर पाकिस्तान के तीन स्टेडियमों में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य पर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के सदस्य दल ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर अब तक कोई चिंता जाहिर नहीं की है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कराची, लाहौर और रावलपिंडी में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। पाकिस्तान में 1996 विश्व कप के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। 

पीसीबी ने स्टेडियम तैयार नहीं होने की खबरों का खारिज किया
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन पीसीबी ने बुधवार को इन स्टेडियमों में पुनर्निर्माण कार्य में देरी की चर्चाओं को खारिज कर दिया था। पीसीबी का कहना था कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम तथा कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पुनर्निर्माण कार्य डेडलाइन से पहले ही खत्म हो जाएगा। 

गद्दाफी स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई जा रही है जिससे दर्शकों की क्षमता बढ़कर 35000 हो गई है। इसके अलावा 480 एलईडी लाइट लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि स्टेडियम में पुनर्निर्माण कार्य का खत्म होने के बाद स्टेडियमों का उद्घाटन जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा। कराची में 350 एलईडी लाइट्स लगाए गए हैं और दो बड़े डिजिटल डिसप्ले और 5000 नई कुर्सियां भी लगाई जा रही हैं। पीसीबी ने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 10000 नई कुर्सियां, बेहतर हॉस्पिटेलिटी बॉक्स और दो डिजिटल रिप्ले स्क्रीन्स लगाए गए हैं। 

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में 12 लीग चरण के मुकाबले होंगे और फिर सेमीफाइनल तथा फाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचने में सफल रहा तो खिताबी मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसे पाकिस्तान तथा दो मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है। इसका फाइनल मुकाबला आठ मार्च को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए तीन माओवादी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बीजापुर 09 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और पड़ोसी जिले सुकमा की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ घंटों से बीजापुर और सुकमा की सरहद वाले […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी