ऐश्वर्या के सिर सजा मिस बिहार 2024 का ताज, अनुष्का फर्स्ट रनरअप और तान्या बनीं सेकेंड रनरअप

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

पटना 31 दिसंबर 2024। बिहार के एकमात्र ब्यूटी पीजेंट मिस बिहार 2024 का भव्य आयोजन आज पटना में संपन्न हुआ, जहां ऐश्वर्या के सर मिस बिहार 2024 का ताज सजा। वहीं, फर्स्ट रनरअप का खिताब अनुष्का ने जीता, जबकि तान्या सेकेंड रनरअप रहीं। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, और विशेष उपहार दिए गए। ऐश्वर्या को बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने का अवसर मिलेगा। पटना में दिनांक 29 दिसंबर 2024 को मिस बिहार 2024 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 6 बजे हुई, जिसे रूफ फाउंडेशन और ओसियन विजन द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता ने बिहार की प्रतिभाशाली युवतियों को अपनी कला और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान किया।

प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट और निर्णायक मंडल में मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया शंकर, मिस्टर इंडिया और बॉलीवुड एक्टर राहुल राजशेखरन, मिसेज इंडिया जुली, और प्रसिद्ध बॉलीवुड शो डायरेक्टर कौशिक घोष शामिल थे। इन प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने प्रतियोगिता को और भी खास बना दिया। प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वे रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड और सवाल-जवाब के कठिन चरणों से गुजरे। हर प्रतिभागी ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सिंगर दीपक उपाध्याय और विशु बाबा के गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। और बूगी बूगी डांस ग्रुप के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।

आयोजन समिति के प्रवीण सिंह ने इस कार्यक्रम को बिहार की प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताते हुए कहा कि यह न केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि यह बिहार की कला, संस्कृति, और युवाओं के हुनर का उत्सव भी था। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दीपक सिन्हा, संजीव कुमार, आशीष घोष, अनिल राज, मनीष चंद्रेश, और आशीष रंजन अग्रवाल समेत पूरी टीम ने सहयोग दिया। इस भव्य आयोजन ने न केवल बिहार की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर दिया, बल्कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी प्रयास किया।

Leave a Reply

Next Post

निर्माता मंजू भारती ने किया पांच फिल्मों को लॉन्च

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 31 दिसंबर 2024। विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की निर्माता मंजू भारती ने सितारों से सजे एक कार्यक्रम में पांच महत्वपूर्ण फिल्मों की एक महत्वाकांक्षी लाइनअप का अनावरण किया, जो विभिन्न विधाओं में मनोरंजन को दुबारा और नए तरीके से परिभाषित करने का वादा करती है। […]

You May Like

रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट....|....रायपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ बुलंद हुई आवाज....|....नक्सलियों की मांद पर हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे बम, बीजापुर में मुठभेड़ जारी....|....पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग....|....झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर को अपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ....|....टीएस सिंहदेव ने की आतंकी हमले की निंदा, कहा- नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को खत्म करने का बनाएं लक्ष्य....|....पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान....|....पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, सभी सुरक्षित, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़....|....रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया घर पर पहली जीत का श्रेय, कोहली बोले- हमने जीत का तरीका ढूंढ लिया है....|....बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत