“सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपए”, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

पटना 15 दिसंबर 2024। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर ‘‘माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रूपए मिलेंगे। यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है। इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्राओं के दौरान राज्य के हर हिस्से से हमें महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने अनुभव बताएं हैं। बढ़ती और व्यापक महंगाई के चलते घर-परिवारों को राहत की दरकार है। 

“समृद्ध महिला, सुखी परिवार का सपना भी होगा सच”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमने यह निर्णय लिया है और हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम ‘‘माई-बहिन मान योजना” के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य करेंगे। नए बिहार के साथ ‘‘समृद्ध महिला, सुखी परिवार” का सपना भी सच होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है। हमारा मानना है कि जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों की शिक्षा। महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है। इन नकद हस्तांतरणों का गुणक प्रभाव महत्वपूर्ण है। महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक हैं। 

“महिला के जीवन को सुगम बनाने का करेंगे कार्य”
राजद नेता ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जो महिलाओं को जो राशि दी जाएगी वह महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने या कौशल प्रशिक्षण में निवेश करने में सक्षम बनाएगा तथा दीर्घकालिक आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देगी। इसके अतिरिक्त, नकद हस्तांतरण कार्यक्रमों को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण जैसे पूरक समर्थन के साथ डिज़ाइन किया जाएगा, जिससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और दीर्घकालिक आर्थिक स्वतंत्रता को और बढ़ावा मिलेगा। महंगाई के इस दौर में जो बहने अपने मन का खा नहीं पाती, अपने मन का खरीद नहीं पाई। आज उन मां-बहिनों के लिए समर्पित योजना की हम घोषणा करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये तेजस्वी का वादा है कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर हम इस योजना को अमली जामा पहना कर बिहार की हर माता हर बहन को स्वांलबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे। यह कार्यक्रम हमारी सरकार का गरीबी कम करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं हाशिए पर रहे नागरिकों की सामाजिक और आर्थिक क्षमता में निवेश करने की दिशा में एक सीधा और प्रभावशाली कदम होगा। 

यादव ने कहा कि आपका हर दु:ख मेरे जिम्मे, बिहार की नई सरकार हमारी माता बहनों की सरकार होगी। क्यूंकि घर की महिला अगर सुखी समृद्ध होगी तो घर तरक्की करेगा, हर घर तरक्की करेगा तो पूरा गांव तरक्की करेगा, पूरा गांव तरक्की करेगा तो बिहार तरक्की करेगा। मेरा हर संकल्प मैंने साकार किया है, हर कसम निभाई है, हर वचन पूरा किया है। मेरे 17 महीने के कार्यकाल में मैंने हर वो अपना वादा पूरा किया है जो मैंने अपनी जनता जनार्दन से किया था।

Leave a Reply

Next Post

सीएम आतिशी-केजरीवाल यहां से लड़ेंगे चुनाव, आप की फाइनल लिस्ट में 38 प्रत्याशियों की घोषणा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 15 दिसंबर 2024। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव की तारीखों का एलान भी जल्द होने वाला है। चुनावी तैयारी के बीच आम आदमी पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी। इस  लिस्ट में 38 नाम हैं। पार्टी ने […]

You May Like

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित....|....राहुल गांधी बोले – सनी जोसेफ न्याय और प्रगति की लड़ाई में करेंगे नेतृत्व....|....'ऑपरेशन सिंदूर' पर भाजपा का बड़ा बयान– यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं, आतंक के खिलाफ युद्ध है....|....छत्तीसगढ़ को पीएम का तोहफा: बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को मंजूरी, सीएम साय ने किया आभार प्रकट....|....सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें... भारत हर हाल में विजयी रहेगा....|....दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष बोले- थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार तैयार....|....कोल इंडिया के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र के पावर एवं एनआरएस सेक्टर के कोयला उपभोक्ताओं की बैठक एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित....|....हुडको ने रिकॉर्ड तोड़ वित्तीय नतीजों की घोषणा की....|....केनरा रोबेको ने लॉन्च किया केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड....|....थाना सिटी कोतवाली द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को दिन भर मेहनत के बाद गिरफ्तार कर,भेजा जेल