‘सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के संगठन से जुड़ी हैं’, भाजपा बोली- देश के विकास को रोकना उनका लक्ष्य

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 09 दिसंबर 2024। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से है, जिसने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी संस्थाओं के प्रभाव को दर्शाता है।

राहुल गांधी से पूछेंगे 10 सवाल 
इस बीच, भारत को अस्थिर करने के प्रयास संबंधी भाजपा के आरोपों को अमेरिका द्वारा खारिज किए जाने के बीच पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे। दुबे ने कहा कि मीडिया पोर्टल ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) और हंगरी मूल के अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने तथा (नरेन्द्र) मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ सांठगांठ की है।

जॉर्ज सोरोस के वित्तपोषित संगठन से सोनिया का संबंध
भाजपा ने दावा किया कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं। पार्टी ने कहा कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने ये विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को अलग क्षेत्र माना जाए। भाजपा ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी, और कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानने के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव तथा ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को व्यक्त करता है।” पार्टी ने आगे दावा किया कि सोनिया गांधी के राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्षता के कारण जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी हुई, जो ‘‘भारतीय संगठनों पर विदेशी वित्तपोषण के प्रभाव को दर्शाता है।”

Leave a Reply

Next Post

नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज, झामुमो की बैठक में रवींद्र महतो विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रांची 09 दिसंबर 2024। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो नीत गठबंधन की शानदार जीत के बाद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन चुके हैं। अब विधायकों के शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है। इसके लिए विधानसभा का चार दिवसीय सत्र आहूत किया गया है। जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र […]

You May Like

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा का हल्लाबोल जलाया पुतला....|....भारत के पहले स्वदेशी AI सर्वर का अश्विनी वैष्णव ने किया प्रदर्शन; बोले- देश की बढ़ती ताकत का प्रतीक....|....एनसीआर से लेकर पूर्वोत्तर तक बारिश; 20 राज्यों में अगले सात दिन के लिए आंधी-तूफान और बरसात का अलर्ट....|....SECL to Become First Coal PSU to Use Paste Fill Technology for Mining....|....पेस्ट फिल तकनीक से कोयला खनन करने वाला पहला कोल पीएसयू बनेगा एसईसीएल....|....कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन ‘‘भाजपा की चोरी ऊपर से सीना जोरी’’....|....'कम से कम तीन ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिसका लाभ एक से डेढ़ साल के अंदर जनता को दिया जा सके'....|....राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास....|....'लाल आतंक' पर फिर चोट: बीजापुर में टिफिन बम के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद....|....साय कैबिनेट का छोटे व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला, जानें अन्य महत्वपूर्ण निर्णय