‘भर्ती के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत राज्य प्रायोजित हत्या’; भाजपा का हेमंत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रांची 02 सितंबर 2024। झारखंड में आबकारी विभाग में पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हुई अभ्यर्थियों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने इन मौतों के लिए सोरेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा ने इन अभ्यर्थियों की मौतों को हेमंत सोरेन सरकार द्वारा की गई मानव निर्मित राज्य प्रायोजित हत्या है करार दिया है। गौरतलब है कि झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए चल रही शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। ये मौतें अगस्त 22 से शुरू हुए शारीरिक परीक्षणों के दौरान हुईं। पुलिस ने इस बारे में रविवार को यह जानकारी दी थी।

सोरेन सरकार को भाजपा ने मौतों के लिए ठहराया जिम्मेदार
झारखंड पुलिस भर्ती अभियान में फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की मौतों को लेकर झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के लचर प्रयास, झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण आबकारी विभाग में सिपाही भर्ती मामले में 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। यह चौंकाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने नौकरियों का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय वह मौत बांट रही है। प्रतुल देव शाह ने कहा कि जिन केंद्रों पर ये शारीरिक परीक्षा होती है, वहां की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। अभ्यर्थियों की प्रारंभिक जांच करने के लिए चिकित्सकीय रूप से प्रशिक्षित लोग मौजूद नहीं हैं। ना ही केंद्र पर कोई एम्बुलेंस है। डॉक्टर मौके से गायब हैं। वर्तमान में 200 अभ्यर्थी अस्पतालों में हैं, और 100 से अधिक बहुत गंभीर परिस्थितियों में आईसीयू में हैं। राज्य भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे ग्यारह लोगों की मौत हो गई है, झारखंड सरकार ने इस पर अभी तक कोई मुआवजा या नौकरी या कुछ भी घोषित नहीं किया है। कोई अधिकारी उनके घर नहीं गया। यह सरकारी सिस्टम द्वारा की गई हत्या है, हम इसे मौत नहीं कहते। 

पूनावाला बोले- हेमंत सरकार को देना होगा युवाओं की मौत का जवाब
वहीं, झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह हेमंत सोरेन सरकार द्वारा की गई एक मानव निर्मित राज्य प्रायोजित हत्या है। पूनावाला ने कहा कि जब मौतों की बात सामने आई तो भी उन्होंने कुछ नहीं किया अब जबकि राज्य में चुनाव नजदीक हैं तो यह भर्ती अभियान शुरू किया जाता है, युवाओं को पूरी रात इंतजार कराया जाता है, और अगले दिन उन्हें तेज धूप में कई किलोमीटर तक दौड़ाया जाता है। इसके घंटों बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई। यह घोर लापरवाही है और इसी लापरवाही के कारण ग्यारह अभ्यर्थियों की जान चली गई। पूनावाला ने कहा कि युवाओं के साथ इस बड़े विश्वासघात के लिए हेमंत सोरेन सरकार जिम्मेदार है। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। 

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर हमला बोला
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में कहा, जिस तरह से सरकार अभ्यर्थियों को दौड़ (शारीरिक परीक्षण) कराती है, ऐसा नहीं होता है। अभ्यर्थियों को 3 महीने पहले सूचित किया जाना चाहिए कि उन्हें कब दौड़ना है ताकि वे अभ्यास कर सकें। एडमिट कार्ड मिलने के 15 दिन के अंदर उन्हें दौड़ लगानी होती थी…कल मैंने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के कुछ बच्चों से बात की…उन्होंने कहा कि एक सेंटर में 6000 बच्चों को दौड़ाया जाता है और खड़ा भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि रात 12 बजे से लाइन लगती है और उनका नंबर 12 बजे तक आता है, इसलिए उन्हें नींद नहीं आती। मरांडी ने सीएम  हेमंत सोरेन पर बच्चों को नौकरी नहीं मौत देने का आरोप भी लगाया।

11 अभ्यर्थियों की हुई मौत
झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए चल रही शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। ये मौतें अगस्त 22 से शुरू हुए शारीरिक परीक्षणों के दौरान हुईं। पुलिस महानिरीक्षक (संचालन) अमोल वी. होमकर ने बताया कि रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहिबगंज जिलों में सात केंद्रों पर शारीरिक परीक्षण का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि पलामू में चार, गिरिडीह और हजारीबाग में दो-दो, रांची के जगुआर केंद्र और पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने कहा कि अप्राकृति मौतों के मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है।

Leave a Reply

Next Post

बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र; ममता सरकार पेश करेगी दुष्कर्म विरोधी कानून, भाजपा कर सकती है समर्थन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोलकाता 02 सितंबर 2024। पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में देशभर नाराजगी है। वहीं राज्य में हंगामा जारी है। तनाव भरे हालात बने हुए है। इन सबके बीच, राज्य सरकार ने बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए