पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद वतन लौटे; बोले- काश हर कोई अंतरिक्ष में कुछ कर सके

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 26 अगस्त 2024। भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा सोमवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गोपीचंद ने कहा कि पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा का लंबे समय से इंतजार था। अब घर आकर बहुत खुश हूं। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। अब मैं भारत के लिए अंतरिक्ष में कुछ करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि काश हर कोई अंतरिक्ष में कुछ कर सके। गोपीचंद हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 मिशन के पायलट के रूप में अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे। सोमवार को वे भारत लौटे तो दिल्ली में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान गोपीचंद ने कहा कि मैं अपने माता-पिता और दादा-दादी से मिलने के लिए घर जा रहा हूं। मेरे आसपास के लोग उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ब्लू ओरिजिन मिशन धरती की रक्षा करने का काम कर रहा है। अंतरिक्ष पर्यटन के लिए रास्ते खुल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर अंतरिक्ष में जाना चाहता हूं। ब्लू ओरिजिन मिशन की टैग लाइन है पृथ्वी के लाभ के लिए। इसके अनुसार पृथ्वी की रक्षा के लिए ग्रह के बाहर जीवन की तलाश कर रहे हैं। अंतरिक्ष पर्यटन को लेकर उन्होंने कहा कि ब्लू ओरिजिन इसे किफायती बनाना चाहता है। इसके लिए नासा के साथ निजी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोलने के लिए समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष पर्यटन ही वह जगह है जहां भविष्य है। 

कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा
आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपीचंद थोटाकुरा ने अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रच दिया है। वह 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इसी के साथ वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक भी बन गए। गोपी एक पायलट और एविएटर हैं। गोपी अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में काम कर चुके हैं। आंध्र प्रदेश में जन्मे थोटाकुरा एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को सौंपा महादेव सट्टा एप का मामला, गृहमंत्री विजय शर्मा बोले – विदेश से भी भारत लाए जाएंगे आरोपी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 26 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा एप का मामला सीबीआई को सौंपा है. महादेव सट्टा एप को लेकर कुल 70 केस दर्ज हैं. इन सारे प्रकरण सीबीआई को सौंपा गया है. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम और गृहमंत्री […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए